श्रीलंका के खिलाफ भारत की टीम में वापस आएगा दिग्गज ओपनर, चयनकर्ता ने खुद खोला ये राज

Updated: Sat, Jul 01 2017 19:04 IST

1 जुलाई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। जुलाई के आखिरी सप्ताह श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम जाएगी जहां भारत की टीम 3 टेस्ट मैच, 5 वनडे और 1 टी- 20 मैच खेलेगी। 2 जुलाई को श्रीलंका के खिलाफ भारत की टीम केन्डी में पहला टेस्ट मैच खेलेगी। ऐसे में अभी से ही टीम के चयन को लेकर कयास लगने लगे हैं। टीम के मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने टीम के चयन को लेकर एक अंग्रेजी बेवसाइट स्पोर्ट्स स्टार को बयान देते हुए कहा है कि करूण नायर और अभिनव मुकुंद  और जयंत यादव जैसे खिलाड़ियों के लिए भी टीम में शामिल होने की राह खुली है।  IN PICS:क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका  

गौरतलब है कि ये तीनों खिलाड़ियों को भारत ए टीम में चुना गया है जो जुलाई में साउथ अफ्रीका दौरे पर जा रही है। दिलचस्प बात ये है कि जिस वक्त भारत ए टीम की साउथ अफ्रीका दौरे पर होगी उस वक्त भारत की टीम श्रीलंका जाने वाली है।  IN PICS:क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका  

ऐसे में ये कयास लग रहे थे कि ये तीनों खिलाड़ी की जगह अब श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टीम में नहीं मिलेगी। ऐसे में एमएसके प्रसाद ने सीधा सा जबाव देकर इन तीनों खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी दी है।  IN PICS:क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका  

गंभीर की वापसी को लेकर मिली ये खबर चौंकाने वाली है►

 

एमएसके प्रसाद का कहना है कि श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया का चुनाव 11 जुलाई को होगा ऐसे में चयनकर्ता इन तीनों खिलाड़ियों के बारे में भी सोचेगें। यदि ये तीनों खिलाड़ी भारतीय टीम में चुने जाते हैं तो उन्हें साउथ अफ्रीका से सीधे श्रीलंका बुला लिया जाएगा और उनके जगह कोई और खिलाड़ी भारत ए टीम में शामिल होगा।

 IN PICS:क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका  

इसके अलावा काफी दिनों से चोटिल चल रहे केएल राहुल के बारे में एमएसके प्रसाद ने कहा कि उनकी फिटनेस के बारे में टीम के फिजियो पैट्रिक परहार्ट ही हमें पूरी रिपॉर्ट देगें। यदि रिपॉर्ट में राहुल फिट पाए जाते हैं तो यकिनन वो टीम इंडिया के हिस्सा होगें।  IN PICS:क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका  

इसके अलावा मुरली विजय को लेकर भी एमएसके प्रसाद ने कहा कि इन दोनों खिलाड़ियों को फिट होने के अलावा घरेलू मैच भी खेलने होगें जिससे उनकी फिटनेस साबित हो सके। एमएसके प्रसाद ने कहा है कि दोनों खिलाड़ी टीएनसीए लीग में खेलेगें जिससे उनका मैच फिटनेस की असली परीक्षा हो जाएगी।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें