क्रिस गेल ने टी-20 क्रिकेट में लगाये 500 छक्के
नई दिल्ली, 30 अप्रैल (CRICKETNMORE) । आइपीएल-8 के 29वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स और मेजबान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच बारिश के कारण मैच पूरा नहीं हो सका, लेकिन बेंगलुरू के बल्लेबाज क्रिस गेल ने इस अधूरे मैच में एक रिकॉर्ज बना ही दिया।
क्रिस गेल ने इस मैच में अपने टी-20 क्रिकेट करियर (हर स्तर पर) का 500वां छक्का लगाया। गेल ने इस मैच में सिर्फ चार गेंदें ही खेलीं, जिसमें से पहले ओवर की चौथी गेंद पर ही वो आउट हो गए।लेकिन आउट होने से पहले गेल ने तीसरी गेंद पर जो छक्का जड़ा वो उनके करियर का 500 वां छक्कासाबित हुआ।
सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड यूं तो पहले से ही गेल के नाम था लेकिन अब उन्होंने इस जादुई आंकड़े को भी छू लिया है। इस मामले में उनसे पीछे दूसरे नंबर पर जो खिलाड़ी है वो भी काफी पीछे हैं। वो खिलाड़ी हैं गेल के ही देश के कीरोन पोलार्ड। पोलार्ड के नाम ट्वंटी20 क्रिकेट में 348 छक्के दर्ज हैं।
एजेंसी