ब्रावो-पोलार्ड को जानबूझकर निशाना बनाया जा रहा है : क्रिस गेल
जोहांसबर्ग/नई दिल्ली, 12 जनवरी (CRICKETNMORE) । वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने विश्व कप के लिए चुनी गई कैरेबियाई टीम में ड्वायन ब्रावो और कीरन पोलार्ड को शामिल नहीं किए जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा है कि ब्रावो और पोलार्ड को जानबूझकर निशाना बनाया जा रहा है और यह कैरेबियाई क्रिकेट के हित में नहीं है।
गेल ने कहा, "मेरी नजर में यह जानबूझकर किया गया काम है। इन दोनों खिलाड़ियों को निशाना बनाया जा रहा है। यह काफी हास्यास्पद है। हम इस बारे में सिर्फ बात कर सकते हैं लेकिन यह बेहद शर्मनाक बात है। विश्व कप के लिए टीम की घोषणा हो चुकी है और मैं इन दोनों के टीम में नहीं होने से निराश हूं।"
गौरतलब है कि वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने शनिवार को टीम की घोषणा करते हुए ब्रावो और पोलार्ड को टीम से बाहर कर दिया जबकि गेंदबाज जेसन होल्डर को टीम की कमान सौंपी। मार्लन सैमुएल्स टीम के उपकप्तान हैं और सुनील नरेन टीम में वापसी करने में सफल रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप