ऑस्ट्रेलिया के लिए बुरी खबर, श्रीलंका टी-20 से बाहर हुआ बड़ा विस्फोटक बल्लेबाज

Updated: Thu, Feb 09 2017 11:47 IST

9 फरवरी, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस लिन गर्दन की चोट के कारण श्रीलंका के खिलाफ तीन टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज से बाहर हो गए हैं।  क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने गुरूवार (9 फरवरी) को इसकी पुष्टि की। उनकी जगह बेन डंक को टीम में शामिल किया गया है। 

आपको बता दें कि इस चोट के कारण ही क्रिस लिन पाकिस्तान के खिलाफ पांच वन डे मैचों की सीरीज के बीच से ही बाहर हो गए थे। लेकिन पिछले हफ्ते ट्रेनिंग सेशन के दौरान उनकी यह चोट फिर से उभर गई। 

लिन की जगह टीम में शामिल किए के बने डंक का प्रदर्शन हाल से समय में काफी अच्छा रहा है। हाल ही में खत्म हुई बिग बैश लीग में उन्होंने सबसे ज्यादा 364 रन बनाए। इसके अलावा उन्होंनें कैरेबियन प्रीमियर लीग में भी शानदार प्रदर्शन किया। 

ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच पहला टी-20 मुकाबला 15 फरवरी को एडिलेड में खेला जाएगा। इसके बाद अगले दो मुकाबले जिलॉन्ग और एडिलेड में खेले जाएंगे। 

ये भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच में रविचंद्रन अश्विन बनाएंगे यह वर्ल्ड रिकॉर्ड

ये भी पढ़ें: शाकिब अल हसन ने अश्विन के बारे में दिया हैरानी भरा बयान

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें