BREAKING आईपीएल 2017 में धूम मचाने वाले यह बड़ा दिग्गज 6 माह के लिए हुआ क्रिकेट से दूर

Updated: Sun, Jul 23 2017 18:11 IST

23 जुलाई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। आईपीएल में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से धमाल मचानें वाले ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज क्रिस लिन दिसंबर 2017 तक के लिए क्रिकेट से बाहर हो गए हैं। लिन ने अपने कंधे की सर्जरी कराने का फैसला लिया है।  

लिन लंबे समय से अपने कंधे की चोट से परेशान चल रहे हैं। आईपीएल 2017 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज जॉस बटलर का कैच पकड़ने के दौरान लिन के कंधे में चोट लग गई थी। जिसके बाद वह अगले 9 मैच नहीं खेल पाए थे। अंत के कुछ मैचों के लिए उन्होंने टीम में वापसी की थी।  सालों से कंधे से परेशान चल रहे लिन ने सोमवार (24 जुलाई) को मेलबर्न में सर्जरी कराएंगे।  धोनी ने कर दिया ऐलान, कोहली और सचिन में कौन है बेहतर..

 

 

इस बारे मे बात करते हुए क्रिस लिन ने कहा “  मैं हर टूर्नामेंट में कंधे की इस परेशानी के कारण संघर्ष कर रहा हूं लेकिन अब समय आ गया है कि इसे ठीक किया जाए।  इस सर्जरी के चलते लिन ऑस्ट्रेलिया टीम के प्रस्तावित भारत दौरे से बाहर हो जाएंगे, जहां टीम को वन डे सीरीज खेलनी है। इसके अलावा वह अगले महीने होने वाली कैरेबियन प्रीमियर लीग से भी बाहर हो गए हैं। लिन को उम्मीद है कि वह बिग बैश लीग से पहले वापसी कर लेंगे। लिन ने कहा कि “ मुझे ट्रेनिंह के बाद बहुत दर्द महसूस हो रहा था। मुझे पूरा भरोसा है कि मैं बिग बैश में वापसी करुंगा।

धोनी ने कर दिया ऐलान, कोहली और सचिन में कौन है बेहतर..

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें