हेलमेट पर गेंद लगने के बाद संन्यास के बारे में विचार कर रहा था : क्रिस रोजर्स

Updated: Tue, Feb 10 2015 20:16 IST

सिडनी/नई दिल्ली, 13 जनवरी (CRICKETNMORE) । ऑस्ट्रेलियाई  सलामी बल्लेबाज क्रिस रोजर्स ने कहा है कि गाबा में भारत के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट में फील्डिंग के दौरान हेलमेट के पिछले हिस्से में रोहित शर्मा का शॉट लगने के बाद वह संन्यास के बारे में सोचने लगे थे। इस घटना से रोजर्स काफी निराश हो गए थे। यह घटना ब्रिसबेन टेस्ट के पहले दिन घटी जब रोजर्स शॉर्ट लेग पर खड़े थे। इस 37 वर्षीय बल्लेबाज को हेलमेट के पीछे गेंद लगी जो लगभग वही स्थान था जहां पर नवंबर में शेफील्ड शील्ड मैच के दौरान दिवंगत फिलिप ह्यूज को गेंद लगी थी।
 

एक समाचार पत्र को दिये साक्षात्कार में रोजर्स ने कहा, ‘‘फिल को जो हुआ उसके बाद यह अजीब समय था। कई खिलाड़ी ऐसे थे जिन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।’’ रोजर्स ने कहा, ‘‘एडिलेड में जब माइकल क्लार्क चोटिल हुआ तो अंतिम दिन मैं शॉर्ट लेग पर फील्डिंग कर रहा था और वहां मेरे कूल्हे पर गेंद लगी। मैंने बल्ले से काफी अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था इसलिए अपनी फॉर्म को लेकर खुश नहीं था।’’

 रोजर्स ने कहा, ‘‘इसके बाद हम ब्रिसबेन गए और पहले दिन मैं फिर वहीं खड़ा था। रोहित शर्मा ने स्वीप शॉट खेला जो मेरे हेलमेट के पीछे लगा और यह उस जगह से कुछ ही इंच दूर था जहां फिल को गेंद लगी थी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ऐसे में आपके दिगाम में अलग अलग ख्याल आते हैं। उस रात मैं काफी निराश था इतना अधिक कि मुझे सुनिश्चित नहीं था कि मैं क्या कदम उठाउं। मुझे अपने करीबी कुछ लोगों से बात करनी पड़ी।’’ रोजर्स ने अंतत: सीरीज में लगातार छह अर्धशतक जड़े और यह उपलब्धि हासिल करने वाले ऑस्ट्रेलिया के नौवें बल्लेबाज बने।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें