क्रिस रोजर्स के तीसरे एशेज टेस्ट में खेलने की उम्मीद

Updated: Tue, Jul 21 2015 09:14 IST

21 जुलाई(लंदन) | आस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज क्रिस रोजर्स के 29 जुलाई से एजबेस्टन में होने वाले तीसरे एशेज टेस्ट में खेलने की उम्मीद है। रोजर्स (37) को लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान बल्लेबाज के वक्त चोट लग गई थी। वह रिटायर्ड हर्ट हुए थे। इसके बाद उनके तीसरे टेस्ट में खेलने को लेकर संशय बना हुआ था लेकिन हाल ही में किए गए स्कैन से रोजर्स की चोट के गम्भीर न होने की पुष्टि हो गई है।

रोजर्स को जेम्स एंडरसन की गेंद पर कान के पास चोट लगी थी। उन्होंने धुंधला दिखने की शिकायत की थी लेकिन आस्ट्रेलियाई टीम प्रबंधन का कहना है कि अब उनकी हालत तेजी से सुधर रही है। पांच मैचों की सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं। इंग्लैंड ने कार्डिफ में खेला गया पहला टेस्ट 169 रनों से जीता था जबकि आस्ट्रेलिया ने लॉर्ड्स टेस्ट 405 रनों के अंतर से जीतकर बराबरी कर ली है।

(आईएएनएस

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें