क्रिकेट में बदलाव को लेकर ऑस्ट्रेलिया का अजब- गजब संयोग

Updated: Fri, Nov 27 2015 12:37 IST

27 नवंबर, ओवल (Cricketnmore)। क्रिकेट के इतिहास में आज ऐतिहासिक दिन लिखा गया जब ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड ओवल में टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहले डे – नाइट टेस्ट मैच की शुरुआत हुई। 27 नवंबर 2015 को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीम के बीच जब तीसरा टेस्ट मैच शुरु हुआ तो ऑस्ट्रेलिया के लिए अजब संयोग देखने को मिला। 

एक तरफ जहां ऑस्ट्रेलिया के मैदान एडिलेड, ओवल में टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का पहला डे- नाइट मैच खेला जा रहा है तो वहीं लगभग आज के ही दिन 36 साल पहले यानि 1979 में ऑस्ट्रलिया के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर वनडे क्रिकेट में पहली बार डे- नाइट मैच खेला गया था। वनडे क्रिकेट इतिहास के पहले डे – नाइट मैच ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच हुआ था जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 5 विकेट से हराया था।

क्रिकेट के एतिहासिक दुनिया में आज का दिन एक बार फिर इतिहास के पन्नों में शामिल हो गया। इसके साथ – साथ आज खेले गए डे- नाइट टेस्ट मैच के पहले दिन गुलाबी गेंद से पहला विकेट लेने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलबुड ने बनाया तो डे- नाइट टेस्ट में पहले आउट होने वाले बल्लेबाज न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टील हैं।


इसके साथ - साथ आपको बता दें कि डे - नाइट टेस्ट मैच शुरु होने से टेस्ट क्रिकेट में दर्शकों का रूझान बढ़ा है। एक आकड़ें के मूताबिक एडिलेड के ओवल मैदान पर डे- नाइट टेस्ट मैच के दौरान लगभग 47,000 दर्शक एतिहासिक टेस्ट क्रिकेट का मजा लेने पहुचें जिससे डे- नाइट टेस्ट मैच की पहल सफल होती हुई नजर आ रही है।

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें