विस्फोटक बल्लेबाज कॉलिन मुनरो ने भुवनेश्रवर-बुमराह को बताया दुनिया का सबसे खतरनाक गेंदबाज

Updated: Wed, Nov 01 2017 12:06 IST
Colin Munro hopes Kiwis to maintain unbeaten run vs India in T20Is ()

नई दिल्ली, 1 नवंबर (CRICKETNMORE)| सलामी बल्लेबाज कॉलिन मुनरो को उम्मीद है कि उनकी टीम न्यूजीलैंड बुधवार से शुरू हो रही तीन टी-20 मैचों की सीरीज में भारत के खिलाफ अपने विजयी क्रम को जारी रखेगी। भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी-20 मैच यहां के फिरोज शाह कोटला मैदान पर खेला जाएगा।

भारत का टी-20 में न्यूजीलैंड के खिलाफ रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है। भारत इस प्रारुप में किवी टीम के खिलाफ एक भी मैच नहीं जीत पाया है। 

मैच से पहले संवाददाता सम्मेलन में मुनरो ने कहा, "हर कोई टी-20 के लिए तैयार है। हमें इस प्रारुप में आनंद आता है। पिछले कुछ वषों से इस प्रारूप में सफल होने में हम भाग्यशाली रहे हैं।"

PHOTOS:भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें  

उन्होंने कहा, "भारत के खिलाफ हमारा रिकार्ड काफी अच्छा है। हम इस सीरीज के लिए भी तैयार हैं। उम्मीद है कि हम अच्छी शुरुआत कर सकेंगे।"

 

30 साल के मुनरो, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह की जोड़ी से अच्छी तरह से वाकिफ हैं। 

उन्होंने कहा, "मैं पहले 10 ओवर में आक्रामकता के साथ खेलना चाहता हूं, लेकिन हमेशा यह आसान नहीं रहता है, खासकर तब जब भुवी और बुमराह जैसे गेंदबाज आपके सामने हों। वह इन स्थितियों में विश्व के सबसे खतरनाक गेंदबाज हैं।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें