WATCH: एशेज में बढ़ा विवाद, एयरपोर्ट पर इंग्लैंड टीम की सिक्योरिटी और कैमरापर्सन के बीच हुई धक्का-मुक्की
एशेज टेस्ट सीरीज 2025-26 के दौरान इंग्लैंड क्रिकेट टीम एक बार फिर सुर्खियों में है, लेकिन इस बार वजह मैदान से बाहर की है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर लगातार दबाव झेल रही इंग्लिश टीम की यात्रा के दौरान एक अप्रिय घटना सामने आई। एयरपोर्ट पर मीडिया कवरेज को लेकर हालात अचानक तनावपूर्ण हो गए। इस मामले ने एशेज सीरीज के माहौल को और गरमा दिया है।
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही एशेज टेस्ट सीरीज 2025-26 में 2-0 से पिछड़ चुकी इंग्लैंड टीम की मुश्किलें मैदान के बाहर भी कम होती नजर नहीं आ रहीं। शनिवार, 13 दिसंबर को ब्रिस्बेन के एयरपोर्ट पर उस समय विवाद खड़ा हो गया, जब इंग्लैंड टीम की सिक्योरिटी और ऑस्ट्रेलियाई न्यूज चैनल चैनल 7 के कैमरापर्सन के बीच तीखी बहस हो गई।
यह घटना उस वक्त हुई जब इंग्लैंड टीम तीसरे टेस्ट से पहले एडिलेड के लिए रवाना हो रही थी। इसी दौरान एक कैमरामैन खिलाड़ियों की फुटेज लेने की कोशिश कर रहा था, जिस पर टीम की सुरक्षा में तैनात एक गार्ड ने उसे पीछे धकेल दिया।
चैनल 7 द्वारा प्रसारित वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सिक्योरिटी गार्ड कैमरापर्सन को दूरी बनाए रखने के लिए धक्का देता है। बताया जा रहा है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया पहले ही मीडिया को सख्त निर्देश दे चुका है कि यात्रा के दौरान दोनों टीमों की निजता का सम्मान किया जाए।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि ट्रांजिट के दौरान खिलाड़ियों के इंटरव्यू की अनुमति नहीं होगी और एयरपोर्ट या होटल की कवरेज केवल सम्मानजनक दूरी से की जानी चाहिए।
Also Read: LIVE Cricket Score
मैदान पर पहले दो टेस्ट में 8-8 विकेट से हार झेल चुकी इंग्लैंड टीम पहले ही भारी दबाव में है। ऐसे में यह विवाद उनके लिए नई परेशानी बनकर सामने आया है, जबकि 17 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाने वाला तीसरा टेस्ट जीतकर सीरीज में बने रहने की चुनौती अब भी बरकरार है।