WCL 2025 में विवाद, हरभजन-इरफान और यूसुफ पठान के पाकिस्तान के खिलाफ मैच से नाम वापस लेने की अटकलें हुई तेज

Updated: Sun, Jul 20 2025 00:35 IST
Image Source: X

WCL 2025 IND-C vs PAK-C:  वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) के दूसरे सीजन में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होने वाली हैं। लेकिन 20 जुलाई को खेले जाने वाले इस मुकाबले से पहले तीन बड़े भारतीय खिलाड़ियों के नाम वापस लेने की खबर ने टूर्नामेंट को विवादों में ला दिया है। पहलगाम हमले के बाद से दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ा हुआ है और फैंस सोशल मीडिया पर भी भड़के हुए हैं।

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) 2025 का दूसरा सीजन इंग्लैंड में खेला जा रहा है, जिसमें 6 देशों की टीमें हिस्सा ले रही हैं। इंडिया चैंपियंस की टीम का अभियान 20 जुलाई को पाकिस्तान के खिलाफ मैच से शुरू होना था, लेकिन अब इस हाई-वोल्टेज मुकाबले से पहले बड़ी खबर सामने आई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीम इंडिया के तीन बड़े खिलाड़ी हरभजन सिंह, इरफान पठान और यूसुफ पठान ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने से इनकार कर दिया है। पहलगाम हमले में 26 भारतीयों की जान जाने और उसके बाद दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए इन खिलाड़ियों ने यह कदम उठाया है।

युवराज सिंह की कप्तानी में खेल रही इंडिया चैंपियंस की टीम को पाकिस्तान के खिलाफ उतरना है, जिसकी कमान शाहिद अफरीदी के हाथ में है। सिंदूर ऑपरेशन के बाद अफरीदी के विवादित बयानों ने पहले से ही भारतीय फैंस को नाराज़ कर रखा है, और अब इन खिलाड़ियों के नाम वापस लेने से मामला और गरमा गया है।

फिलहाल, हरभजन सिंह, इरफान पठान और यूसुफ पठान के फैसले ने इंडिया चैंपियंस की टीम की मजबूती पर सवाल खड़े कर दिए हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या बाकी खिलाड़ी, खासकर युवराज सिंह और सुरेश रैना जैसे दिग्गज, इस मैच में खेलते हैं या नहीं।

Also Read: LIVE Cricket Score

WCL 2025 के लिए इंडिया चैंपियंस स्क्वाड:
शिखर धवन, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, युवराज सिंह (कप्तान), यूसुफ पठान, गुरकीरत सिंह मान, स्टुअर्ट बिन्नी, इरफान पठान, रॉबिन उथप्पा (विकेटकीपर), हरभजन सिंह, पीयूष चावला, विनय कुमार, सिद्धार्थ कौल, अभिमन्यु मिथुन, वरुण एरोन।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें