एंडरसन को आस्ट्रेलिया के खिलाफ वापसी की उम्मीद

Updated: Thu, Sep 10 2015 16:14 IST

वेलिंगटन, 10 सितम्बर | न्यूजीलैंड के क्रिकेट खिलाड़ी कोरी एंडरसन को आशा है कि वह नवम्बर में आस्ट्रेलिया दौरे पर अपनी टीम के साथ होंगे। एंडरसन को तीन महीने पहले रीढ़ की हड्डी में डबल स्ट्रेस की शिकायत हुई थी लेकिन इसके बावजूद उन्हें नवंबर में टीम में शामिल होने की उम्मीद है।

आस्ट्रेलिया में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए शुक्रवार को न्यूजीलैंड की 15 सदस्यीय टीम की घोषणा होनी है। यह श्रृंखला 5 नवंबर से ब्रिस्बेन में शुरू होगी। एक के अनुसार एंडरसन को इस टीम में शामिल होने की आशा है लेकिन गाबा में पहले टेस्ट मैच में उनकी उपस्थिति तय नहीं है। 

न्यूजीलैंड के 24 वर्षीय खिलाड़ी मई में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हुए थे।  एंडरसन ने कहा, "सब कुछ योजना के अनुसार जा रहा है और मैं आशा कर रहा हूं कि दौरे पर उपस्थिति दर्ज करा सकूं। यह समय सीमा मुझे दी गई है और मैं इसकी तैयारी कर रहा हूं। पहला टेस्ट मैच लक्ष्य है और अगर मैं ठीक नहीं हुआ तो निश्चित तौर पर मैं नहीं खेल पाउंगा।"

इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका में न्यूजीलैंड की वनडे सीरीज में शामिल न होने के बाद एंडरसन अभ्यास पर लौटे हैं और टीम के मेडिकल स्टाफ की निगरानी में हैं।

(आईएएनएस)

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें