न्यूजीलैंड टीम को झटका, पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हुए कोरी एंडरसन

Updated: Tue, Nov 06 2018 14:29 IST
Twitter

6 नवंबर।  दुबई|  न्यूजीलैंड के खिलाड़ी कोरी एंडरसन चोटिल होने के कारण पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। वेबसाइट 'ईएसपीएन' की रिपोर्ट के अनुसार, इस सीरीज में टोड एश्ले के खेलने पर भी आशंका जताई जा रही है। ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS

एंडरसन एड़ी में दर्द की समस्या के कारण पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी टी-20 मैच में भी नहीं खेल पाए थे। वह स्वदेश लौट गए हैं। 

इसके अलावा, एश्ले को भी घुटने में दर्द की शिकायत है। इस कारण वह पाकिस्तान के खिलाफ पहले वनडे मैच में नहीं खेल पाएंगे। बाकी बची सीरीज में भी उनके शामिल होने पर संदेह है। 

एश्ले को पाकिस्तान के खिलाफ खेली जाने वाली तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भी न्यूजीलैंड टीम में शामिल किया गया है। यह सीरीज 16 नवम्बर से शुरू होगी। 

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कोच गैरी स्टीड ने कहा, "पिछले कुछ दिनों में एश्ले की चोट में सुधार हुआ है।"

ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS

एश्ले की अनुपस्थिति के कारण पाकिस्तान के खिलाफ पहले वनडे मैच के लिए एजाज पटेल को टीम में शामिल किया गया है। इसके अलावा, बल्लेबाज जॉर्ज वर्कर और तेज गेंदबाज लॉकी फग्र्यूसन को भी टीम में जगह मिली है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें