क्रिकेट पर कोरोना वायरस का कहर जारी, भारत-साउथ अफ्रीका समेत ये 12 सीरीज हुई रद्द और स्थगित

Updated: Sat, Mar 14 2020 13:12 IST
India vs South Africa (BCCI)

दुनियाभर में क्रिकेट पर कोरोना वायरस का असर पड़ा है। विश्व स्वास्थय संगठन ने इसे महामारी घोषित कर दिया है। आइए जानते हैं कोरोना के काऱण क्रिकेट को अब तक क्या नुकसान हुआ है।

1. भारत औऱ साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज के आखिरी दो वनडे मैचों को रद्द कर दिया गया है। धर्मशाला में हुआ पहला मैच बारिश के कारण नहीं हो सका था। दूसरा वनडे 15 मार्च को लखनऊ और तीसरा वनडे 18 मार्च को कोलकाता में खेला जाना था। 

2. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 को 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। पहले आईपीएल के इस 13वें सीजन की शुरूआत 29 मार्च को होनी थी। 

3. ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज के आखिरी दो मैचों को रद्द कर दिया गया है। शुक्रवार (13 मार्च) को पहला मैच बिना दर्शकों के खाली सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया था। साथ ही 24 मार्च से न्यूजीलैंड में दोनों टीमों के बीच होने वाली टी-20 सीरीज भी रद्द हो गई है। 

4. श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज भी रद्द हो गई है। 

5. पाकिस्तान की टी-20 टूर्नामेंट पाकिस्तान सुपर लीग को कई विदेशी क्रिकेटर छोड़ अपने वतन लौट चुके हैं। एलेक्स हेल्स (कराची किंग्स), रेले रोसौ और जेम्स विंस (मुल्तान सुल्तान), टॉम बैंटन, कार्लोस ब्रैथवेट, लियाम डॉसन, लुईस ग्रेगरी और लियाम लिविंगस्टोन (पेशावर जाल्मी), जेसन रॉय और टाइमल मिल्स (क्वेटा ग्लैडिएटर्स), कॉलिन मुनरो, डेल स्टेन, डेविड मलान और ल्यूक रोंची (इस्लामाबाद यूनाइटेड) अब तक टूर्नामेंट को छोड़कर जा चुके हैं।

6. पाकिस्तान सुपर लीग के बाकी बचे मुकाबले खाली स्टेडियम में खेले जाएंगे और लीग के शेड्यूल में भी बदलाव किया गया है। 

7. नीदरलैंड क्रिकेट टीम ने अपने नामिबिया के दौरे को कोरोना वायरस के चलते रद्द कर दिया है। 

8. ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका दौरे पर होने वाली वनडे औऱ टी-20 सीरीज को रद्द कर दिया है। 

9. फ्लोरिडा में अमेरिका, स्कॉटलैंड और संयुक्त अरब अमीरात के बीच खेली जाने वाली सीडबल्यूसी वनडे ट्राई सीरीज को रद्द कर दिया गया है। 

10. बांग्लादेश में 21 मार्च और 22 मार्च को एशिया इलेवन और वर्ल्ड इलेवन के बीच खेले जाने वाली दो टी-20 इंटरनेशऩल मैचों की सीरीज को भी स्थगित कर दिया है। इस सीरीज में टीम इंडिया के भी कई स्टार खिलाड़ी हिस्सा लेने वाले थे। 

11. मलेशिया में इस हफ्ते होने वाली आईसीसी सीडब्लयूसी चैलेंज लीग ग्रुप ए को भी रद्द कर दिया गया है। 

12. नेपाल में खेली जाने वाले एवरेस्ट प्रीमियर लीग को भी स्थगित कर दिया गया है। जिसमें क्रिस गेल जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी हिस्सा लेने वाले थे। 
  

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें