वॉन ने शेयर की क्रिकेट खेलते हुए हाथी की हैरतअंगेज VIDEO, फैन ने कहा- T20 में इस खिलाड़ी की ले सकता है जगह

Updated: Sun, May 09 2021 19:14 IST
Image Source: Google

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन अपने रोचक ट्वीट और क्रिकेट के मैदान से लेकर बाहर हो रही घटनाओं पर अफने कमेंट के लिए जाने जाते हैं। शनिवार को उन्होंने ट्वीटर पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें एक हाथी क्रिकेट खेलते हुए नजर आ रहा है।

वीडियो में यह साफ दिख रहा है कि हाथी बल्ले से गेंद को अच्छी तरीके से मार रहा है और अच्छी ट्रेनिंग के कारण कुछ बेहतरीन शॉट खेल रहा है। इस पोस्ट को गुनेपुरम नाम के व्यक्ति ने शेयर किया था और कैप्शन में लिखा कि "क्या किसी ने हाथी को क्रिकेट खेलते हुए देखा है। ये कई विदेशी खिलाड़ियों से बेजोड़ है।"

इसके बाद वॉन ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा," हां पक्के तौर पर इस हाथी के पास इंग्लैंड का पासपोर्ट है।"

इसके बाद ट्वीटर पर वॉन के इस कैप्शन के बाद कई लोगों ने अपने-अपने तरीके से मजेदार रिएक्शन दिए। इसमें सबसे मजाकिया रहा जब एक फैन ने लिखा कि "टी-20 में यह हाथी मलान से ज्यादा आक्रमक नजर आ रहा है। उनको रिप्लेस कर सकता है।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें