याचिकाकर्ता आदित्य वर्मा ने आईसीसी से कहा एन. श्रीनिवासन को बाहर करे

Updated: Tue, Jul 14 2015 16:00 IST

नई दिल्ली, 14 जुलाई। गैर मान्यता प्राप्त क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार के आदित्य वर्मा ने आईपीएल सट्टेबाजी मामले में मंगलवार को न्यायमूर्ति आर. एम. लोढ़ा समिति द्वारा दोषियों-गुरुनाथ मयप्पन और राज कुंद्रा के खिलाफ सुनाई गई सजा पर खुशी जाहिर की और साथ ही वर्मा ने आईसीसी में बीसीसीआई के प्रतिनिधि के रूप में एन. श्रीनिवासन का नाम वापस लिए जाने की मांग भी की। गौरतलब है कि आदित्य वर्मा आईपीएल सट्टेबाजी एवं स्पॉट फिक्सिंग मामले में मुख्य याचिकाकर्ता हैं।

वर्मा ने मंगलवार को कहा, "मैं न्यायमूर्ति लोढ़ा समिति द्वारा दोषियों को सुनाई गई सजा से खुश हूं। क्रिकेट को जिन लोगों ने बदनाम किया है उन्हें बीसीसीआई से दूर किया जाना चाहिए। मैं चाहता हूं कि बीसीसीआई एक विशेष समिति गठित करे और श्रीनिवासन को भारतीय क्रिकेट बोर्ड से हमेशा-हमेशा के लिए बाहर करे।"

वर्मा ने कहा, "लोढ़ा समिति के इस फैसले के बाद मैं बीसीसीआई से यह मांग भी करता हूं कि श्रीनिवासन का आईसीसी में बीसीसीआई प्रतिनिधित्व रद्द किया जाए। बीसीसीआई यदि मेरी ये मांगें नहीं मानता है तो मैं बीसीसीआई के खिलाफ अदालत जाऊंगा।"

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें