क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने आग की लपटे फेंकने वाले यंत्र के इस्तेमाल पर लगायी रोक
सिडनी/नई दिल्ली, 07 नवंबर (हि.स.) । क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में चौके छक्के लगने या विकेट गिरने पर आग की लपटे फेंकने वाले यंत्र के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है। बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच बुधवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच के दौरान एडीलेड ओवल में सीमा रेखा के ठीक ऊपर एक मीटर की दूरी पर लगे आग की लपटे फेंकने वाले यंत्र की चपेट में आने से बाल-बाल बचे थे। इसके बाद उन्होंने सीमारेखा के पास इस तरह की आतिशबाजी में अधिक एहतियात बरतने की मांग भी की।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि मानवीय गलती के कारण हुई उस घटना की जांच की जा रही है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के कार्यकारी महाप्रबंधक माइक मैकेना ने कहा, ‘‘ हम एडीलेड ओवल की उस घटना से काफी चिंतित है और अब इन यंत्रों के सुरक्षा प्रोटोकाल की समीक्षा कर रहे हैं। यह पूरी होने तक इनका इस्तेमाल नहीं किया जायेगा।’’
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप