क्रिस लिन ग्लोबल टी-20 कनाडा लीग से हुए बाहर, वजह बहुत चौंकाने वाली

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
Google Search

30 जून,(CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस लिन को ग्लोबल टी-20 कनाडा लीग से बाहर हो गए हैं। उन्हें एडमॉन्टन रॉयल्स की टीम ने खरीदा था, लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया नहीं चाहता कि वह इस नई लीग में खेलें।

लिन की जगह अब रॉयल्स के वेस्टइंडीज के आंद्रे फ्लेचर को टीम में शामिल किया है।  

लिन पूरी तरफ फिट नहीं रह पाते और सीधे कंधे की चोट उन्हें बार बार परेशान करती है। यही कारण है कि ऑस्ट्रेलियन बोर्ड, क्वीसलैंड औऱ ब्रिस्बेन हिट की टीम ने लिन को इस लीग में खेलने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं दिया है।

देखिए दुनिया की टॉप 10 सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर  

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड चाहता है कि लिन घरेलू वनडे टूर्नामेंट जेएलटी कप के लिए पूरी तरह फिट रहें। हालांकि वह सितंबर में शुरू होने वाले कैरेबियन प्रीमियर लीग में हिस्सा लेंगे। इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर भी दी। 

28 साल के लिन फरवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे। जिसके बाद वह पाकिस्तान सुपर लीग नहीं खेल सकते थे। फिट होने के बाद उन्होंने वापसी की और इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए 16 मैच खेले। 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें