क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने किया साल 2017 की बेस्ट वनडे टीम का ऐलान, अंतिम ग्यारह से भारत के महान दिग्गज को किया OUT

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

2 जनवरी, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने साल 2017 की बेस्ट वनडे टीम का ऐलान किया है। अपनी मनपसंद प्लेइंग इलेवन में क्रिॆकेट ऑस्ट्रेलिया ने कोहली को कप्तान बनाया है तो वहीं ओपनर के तौर पर रोहित शर्मा और क्विंटन डिकाक को टीम में शामिल किया है।

नंबर 3 पर कोहली विराजमान हैं तो वहीं इस मनपसंद वनडे टीम में जो रूट और दिग्गज एबी डीविलियर्स को भी मौका मिला है। ऑलराउंडर के तौर पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के बेन स्टोक्स और भारत के हार्दिक पांड्या को टीम में जगह दी है।

इसके साथ - साथ तेज गेंदबाज लियाम प्लंकेट (इंग्लैंड) और ट्रेंट बोल्ट (न्यूजीलैंड), हसन अली को टीम  में शामिल किया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने साल 2017 की बेस्ट वनडे टीम में केवल एक स्पिनर अफगानिस्तान के रशीद खान को जगह दी है।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की वनडे इलेवन 2017:
रोहित शर्मा (भारत), क्विंटन डी कॉक (दक्षिण अफ्रीका), विराट कोहली (भारत), जो रूट (इंग्लैंड), एबी डिविलियर्स (दक्षिण अफ्रीका), बेन स्टोक्स (इंग्लैंड), हर्डिक पंड्या (भारत), लियाम प्लंकेट (इंग्लैंड) ), ट्रेंट बोल्ट (न्यूजीलैंड), हसन अली (पाकिस्तान), रशीद खान (अफगानिस्तान)।

सबसे चौंकाने वाली बात है कि धोनी को टीम से बाहर रखा गया है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें