ऑस्ट्रेलिया के पूर्णकालिक कप्तान बन सकते हैं स्टीवन स्मिथ

Updated: Mon, Feb 09 2015 15:54 IST

नई दिल्ली, 28 जनवरी (CRICKETNMORE) । क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के कई अधिकारी विश्व कप के बाद स्टीवन स्मिथ को पूर्णकालिक कप्तान बनाने पर विचार कर रहे हैं। फेयरफेक्स मीडिया के अनुसार सूत्रों ने बताया कि 33 वर्षीय क्लार्क के टीम में रहने के लिए आदर्श स्थिति यह होगी कि विश्व स्तरीय बल्लेबाज होने के कारण फिट होने पर वह ऑस्ट्रेलिया की एकादश का हिस्सा रहे लेकिन स्मिथ की कप्तानी में खेले।

सीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेम्स सदरलैंड ने हालांकि आज क्लार्क के संदर्भ में कहा कि खिलाड़ी और कप्तान के रूप में अब भी माइकल पर उनको काफी भरोसा है। लेकिन अगर खबरों को सही माना जाए तो पिछले तीन महीने में कप्तान के सार्वजनिक काम से जुड़ने और उनके तथा ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथियों के बीच बढ़ती दूरी से चिंता है।


जरूर पढ़ें ⇒ सुनील नारायण ने वर्ल्ड कप से अपना नाम लिया वापस


 

गौरतलब है कि क्लार्क के लगातार फिटनेस से जूझने और भारत दौरे के दौरान लगातार अनुपलब्ध रहने से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट और वनडे में कप्तानी को लेकर विकल्पों का इस्तेमाल करना पड़ा और पता चला है कि अधिकारी इस साल इंग्लैंड के एशेज दौरे से पहले कप्तानी का स्थायी बदलाव चाहते हैं।

(एजेंसी)

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें