क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने मार्टिन क्रो को दी श्रद्धांजलि

Updated: Thu, Mar 03 2016 16:25 IST

मेलबर्न, 3 मार्च | क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मार्टिन क्रो को श्रद्धांजलि दी है। क्रो का गुरुवार को 53 साल की उम्र में निधन हो गया। 19 साल की उम्र में अतंर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने वाले वाले क्रो को न्यूजीलैंड क्रिकेट इतिहास का सबसे शानदार बल्लेबाज माना जाता है। क्रो ने 1982 से 1995 तक 77 टेस्ट मैचों में कीवी टीम का प्रतिनिधित्तव किया था। उन्होंने 45.37 की औसत से 5,444 रन बनाए थे जिसमें 17 शतक भी शामिल हैं।

क्रो ने न्यूजीलैंड और आस्ट्रेलिया के बीच 1985-86 में खेली गई टेस्ट श्रृंखला जीताने में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने 16 टेस्ट मैचों और 44 एकदिवसीय मैचों में टीम की कप्तानी भी की। क्रो ने 143 एकदिवसीय मैचों में 38.55 की औसत से 4,704 रन बनाए जिसमें चार शतक और 34 अर्धशतक भी शामिल हैं। क्रो ने कीवी टीमे के लिए तीन वर्ल्ड कप खेले। क्रो 1992 विश्व कप में सेमीफाइनल खेलने वाली कीवी टीम का हिस्सा थे।

क्रो को पिछले साल हुए विश्व कप में न्यूजीलैंड और आस्ट्रेलिया के बीच हुए पूल मैच के दौरान अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल किया था। सीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेम्स सदरलैंड ने क्रो को श्रद्धांजलि दी।

सदरलैंड ने कहा, "मार्टिन क्रो अपने समय के शानदार खिलाड़ी थे। वह काफी अच्छी बल्लेबाजी करते थे। उन्होंने न्यूजीलैंड और विश्व क्रिकेट में अपना अलग ही प्रभाव छोड़ा। वह 80 के दशक के बीच में न्यूजीलैंड की टीम के महत्वपूर्ण खिलाड़ी थे।"

उन्होंने कहा, "मार्टिन ने न्यूजीलैंड को 1992 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचा कर पूरे देश को प्रभावित किया था। वह क्रांतीकारी सोच रखने वाले खिलाड़ी थे जिन्होंने संन्यास के बाद भी क्रिकेट में योगदान दिया। उन्हें पूरे वर्ल्ड में याद किया जाएगा।

आस्ट्रेलिया के लोगों का उनसे काफी लगाव था आस्ट्रेलिया के खिलाड़ी भी उन्हें याद करेंगे। इस दुखद स्थिति में आस्ट्रेलिया क्रिकेट परिवार उनेक परिवार और दोस्तो केसाथ खड़ा है।"

एजेंसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें