स्वतंत्रता दिवस पर ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दिया खास तोहफा, जीत लिया भारतवासियों का दिल

Updated: Tue, Aug 16 2016 00:36 IST
()

16 अगस्त,नई दिल्ली (CRICKETNMORE): क्रिकेट के इतिहस में ऑस्ट्रेलियाई टीम मैदान पर अपनी स्लेजिंग के लिए विख्यात है। ऑस्ट्रेलिया औऱ टीम इंडिया जब भी मैदान पर होती है दोनों के बीच कड़ी टक्कर होती है और इस दौरान कई ऐसे मौके भी आते हैं जब दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच नोक झोक देखने को मिलती है। फैसला धोनी की वनडे और टी- 20 की कप्तानी खतरे में

लेकिन ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने स्वतंत्रता दिवस पर भारतवासियों और टीम इंडिया को ऐसा तोहफा दिया है जिसे देखकर आपका दिल खुश हो जाएगा। आजादी के इस त्यौहार के मौके पर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट cricket.com.au से हिंदी में भारतवासियों को बधाई संदेश दिया है। इसके अलावा उसने भारतीय क्रिकेट टीम को वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ को 18 अगस्त से शुरू होने वाले  होने वाले चौथे और आख़िरी टेस्ट के लिए भी शुभकानमाएं दी हैं। कोहली को झटका, गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा ने किसी और से की सगाई

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड द्वारा इस तरह का संदेश दर्शाता है कि यह दोनों देश क्रिकेट के जरिए अपने रिश्तों को औऱ बेहतर करना चाहते हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को इस संदेश की खूब तारीफ हो रही है। स्टुअर्ट बिन्नी की वाइफ मयंती लैंगर की हॉट और ग्लैमरस वायरल तस्वीरें को देखकर खो जाएगें आप

हम आपको बता दें की अगर विराट कोहली की कमान वाली टीम इंडिया वेस्टइंडीज को आखिरी टेस्ट में मात दे देती है तो वह ऑस्ट्रेलिया को पछाड़कर दूसरी बार नंबर वन टेस्ट टीम बन जाएगी। गौरतलब है कि 2017 की शुरूआत में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम भारत दौरे पर भी आ रही है, जहां भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचो की सीरीज़ खेली जानी है।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें