ब्रेकिंग न्यूज: इस लैजेंड क्रिकेटर की तबीयत बिगड़ी, अस्तपताल में भर्ती
31 जुलाई, करांची (CRICKETNMORE)। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर हनीफ मोहम्मद को सांस लेने में तकलीफ के बाद अस्तपताल में भर्ती किया गया है। 82 साल के हनीफ मोहम्मद लंग कैंसर से 3 साल से जूझ रहे हैं। साल 2013 में हनीफ मोहम्मद ने लंग कैंसर का इलाज लंदन में कराया था। हनीफ मोहम्मद ने बेटे शोएब मोहम्मद ने एंजेंसी के हवाले से कहा है कि सांस लेने की तकलीफ के बाद उनकों 3 दिन पहले अस्तपताल में भर्ती कराया गया है। क्रिकेट फैन्स को लगा झटका: इस वजह से कोहली छिन लेगें धोनी से वनडे और टी- 20 की कप्तानी
आपको बता दे कि हनीफ मोहम्मद पाकिस्तान के लिए 55 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 12 शतक और 15 अर्धशतक जमाए थे। टेस्ट क्रिकेट में इस पाकिस्तान दिग्गज का सर्वाधिक स्कोर 337 रन हैं। गौरतलब है कि हनीफ मोहम्मद का जन्म भारत के गुजरात में जूनागढ़ में साल 1934 में हुआ था। बंटवारे के बाद हनीफ मोहम्मद पाकिस्तान जा बसे थे। श्रीलंका क्रिकेट में महेला जयवर्धने की वापसी...
पाकिस्तानी के शरूआती क्रिकेट में हनीफ एक सुपर स्टार क्रिकेटर के तौर पर जाने जाते थे। हनीफ मोहम्मद ने पाकिस्तान के लिए साल 1952- 53 से साल 1970 तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेला था। हनीफ मोहम्मद का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सर्वाधिक स्कोर 499 रन था जिसे वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा ने 500 रन बनाकर तोड़ा था। हनीफ मोहम्मद का फर्स्ट क्लास में यह रिकॉर्ड लगभग 35 साल तक बना रहा था।
फोटोृ ट्वीटर