वर्ल्ड कप में अपने व्यस्त यात्रा कार्यक्रम से नाखुश श्रीलंकाई टीम
मेलबर्न/ नई दिल्ली, 27 फरवरी (CRICKETNMORE) । श्रीलंका क्रिकेट टीम वर्ल्डकप में अपने व्यस्त यात्रा कार्यक्रम से नाखुश है। टीम के मैनेजर माइकल डी जोयसा का कहना है कि उनके खिलाड़ियों को इस वजह से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मैनेजर के अनुसार टीम के लिए यह बेहतर होता कि वह ऑस्ट्रेलिया आने से पहले न्यूजीलैंड में अपने मैच पूरे कर चुकी होती। श्रीलंका टीम आठ दिन में अपना तीसरा मैच खेलेगी।
उल्लेखनीय है कि श्रीलंका का कल यहां बांग्लादेश से मुकाबला हुआ और अब उसे एक मार्च को वेलिंगटन में इंग्लैंड से भिड़ना है। टीम ने अपने पहले दो मैच न्यूजीलैंड में खेले और फिर अगला मैच खेलने यहां आई। इस मैच के कुछ घंटों बाद ही उन्हें वेलिंगटन की राह प्लेन से पकड़नी पड़ी।
श्रीलंका को अपने दो अंतिम लीग मैच के लिए फिर ऑस्ट्रेलिया लौटना होगा। ऑस्ट्रेलिया से उसका मुकाबला आठ मार्च को सिडनी में और तीन दिन बाद होबार्ट में स्कॉटलैंड से मुकाबला होना है।