क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने साल 2018 वनडे प्लेइंग इलेवन की करी घोषणा, इस भारतीय को बनाया कप्तान
31 दिसंबर। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने साल 2018 वनडे बेस्ट प्लेइंग इलेवन की घोषणा की है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने साल 2018 की बेस्ट प्लेइंग इलेवन में कप्तानी की जिम्मेदारी विराट कोहली को दी है।
इसके साथ - साथ आपको बता दें कि इस टीम में भारत के 4 खिलाड़ी को शामिल किया गया है। रोहित शर्मा को बतौर ओपनर टीम में शामिल किया गया है तो वहीं स्पिनर के तौर कुलदीप यादव क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की वनडे प्लेइंग इलेवन में शामिल है।
इसके अलावा अपनी गेंदबाजी से कमाल करने वाले जसप्रीत बुमराह को बतौर गेंदबाज क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में शामिल किया है। विकेटकीपर की भूमिका इंग्लैंड के जोस बटलर को दी गई है।
राशिद खान के साथ - साथ बांग्लादेश के मुस्ताफिजुर रहमान को भी टीम में शामिल करने का काम किया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया वनडे इलेवन (2018):
रोहित शर्मा, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, विराट कोहली (कप्तान), शिम्रोन हेटिमर, जोस बटलर (विकेटकीपर), थिसारा परेरा, राशिद खान, कुलदीप यादव, मुस्ताफिजुर रहमान और जसप्रीत बुमराह