गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत चेन्नई ने बेंगलूर को 24 रनों से हराया
चेन्नई, 04 मई (CRICKETNMORE) । गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत चेन्नई ने आज बेंगलूर को 24 रनों से हरा दिया। चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और रैना के अर्धशतकरी की बदौलत 20 ओवर में 9 विकेट पर 148 रन बनाए। जीत के लिए 149 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बेंगलूर की टीम 19.4 ओवरों में 124 रनों पर ढ़ेर हो गयी। चेन्नई की तरफ से आशिष नेहरा ने 3, ईश्वर पांडेय और ब्रावो ने 2-2 व मोहित शर्मा ने एक विकेट लिया। बेंगलूर की तरफ से विराट कोहली ने 48, एबी डिवीलीयर्स ने 21 व दिनेश कार्तिक ने 23 रन बनाया।
बेंगलूर की शुरुआत चेन्नई के खिलाफ बेहद खराब रही। टीम को ओपनर मैडिनसन सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें ईश्वर पांडे ने क्लीन बोल्ड कर दिया। इसके बाद एबी डिवीलीयर्स ने अपने तूफानी अंदाज में खेलना शुरू किया मगर उन्हें भी ईश्वर पांडे ने 21 रन पर डी प्लेसिस के हाथों कैच करवा दिया। उन्होंने 14 गेंदों का सामना किया।
पिछले मैच में बेंगलूर को जीत दिलाने वाले मनदीप सिंह बिना कोई रन बनाए रन आउट हो गए। टीम के कप्तान विराट कोहली ने दमदार पारी खेली और अर्धशतक से चूक गए। वो 48 रन बनाकर रन आउट हो गए। दिनेश कार्तिक एक बार फिर फेल हो गए और उन्होंने 23 रन की पारी खेली। उन्हें आशीष नेहरा ने स्मिथ के हाथों कैच आउट करवा दिया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई की शुरुआत खराब रही और टीम के ओपनर बल्लेबाज ड्वेन स्मिथ शून्य पर आउट हो गए। उन्हें तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने क्लीन बोल्ड कर दिया। चेन्नई टीम का दूसरा विकेट मैकुलम के रूप में गिरा। उन्हें डेविड वाइज ने इकबाल अबदुल्ला के हाथों डीप मिडविकेट पर कैच करा दिया। मैकुलम ने 15 गेंदों पर 20 रन बनाए। डू प्लेसिस भी 24 रन बनाकर हर्षल पटेल के हाथों क्लीन बोल्ड हो गए।
सुरेश रैना ने शानदार बल्लेबाजी की और 46 गेंदों में 52 रन बनाए। उन्हें भी हर्षल पटेल ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। जडेजा एक बार फिर रनों के लिए तरसते दिखे और महज 3 रन बनाकर कैच आउट हो गए। कप्तान धौनी भी 29 रन बनाकर डेविड वाइज का शिकार बने। टीम के धुरंधर बल्लेबाज ड्वेन ब्रावो को स्टार्क ने सिर्फ 2 पर पर कैच आउट करवा दिया। बेंगलूर के गेंदबाजों का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा। मिचेल स्टार्क ने तीन, डेविड बाइज, हर्षल पटेल ने दो-दो और चहल ने एक विकेट लिए।