चेन्नई सुपर किंग्स को तगड़ा झटका,मुस्तफिजुर के बाद ये स्टार खिलाड़ी भी IPL 2024 बीच में छोड़कर लौटा अपने देश
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को बड़ा झटका लगा है। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना हैमस्ट्रिंग (Matheesha Pathirana) की चोट के कारण वापस श्रीलंका लौट गए हैं। फ्रेंचाइजी ने रविवार (5 मई) को इसकी आधिकारिक जानकरी दी। इसके चलते वह आईपीएल 2024 के बाकी बचे मुकाबलों में नहीं खेल पाएंगे।
चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने बयान में कहा, “ मथीशा पथिराना हैमस्ट्रिंग की चोट से झूझ रहे हैं और आगे ही रिकवरी के लिए वापस श्रीलंका लौटेंगे। CSK उन्हें जल्दी रिकवरी के लिए शुभकामनाएं देता है।“
बता दें कि पथिराना ने इस सीजन खेले गए 6 मैच में 7.68 की इकॉनमी से 13 विकेट लिए थे।
Also Read: Live Score
पथिराना का वापस श्रीलंका लौटना चेन्नई के लिए बड़ा झटका है। बांग्लादेश के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए रहमान बांग्लादेश टीम के सथ जुड़ेंगे। वहीं दीपक चाहर भी चोटिल हैं, हालांकि उन्हें लेकर फ्रेंचाइजी द्वारा कोई अपडेट नहीं दी गई है। चाहर का भी बाकी बचे मुकाबलों में खेलना मुश्किल लग रहा है।
मार्च में बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के दौरान पथिराना की हैमस्ट्रिंग में चोट लगी थी। जिसके कारण वह इस सीजन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ पहला मैच नहीं खेल पाए थे। पंजाब किंग्स के खिलाफ हुए पिछले मैच में भी वह प्लेइंग का हिस्सा नहीं थे।
चेन्नई ने फिलहाल 10 मैच में खेले हैं और पांच जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर हैं।