6 छक्के और 9 चौके लगाने वाला दिग्गज CSK की टीम में शामिल, धोनी ने आखिर में चल दी अचूक चाल
22 मई, मुंबई (CRICKETNMORE)। आईपीएल 2018 के पहले क्वालीफाई में चेन्नई सुपरकिंग्स का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से होने वाला है।
इस सीजन में चेन्नई ने हैदराबाद के खिलाफ खेले गए दोनों मुकाबले में जीत हासिल करी है। ऐसे में सीएसके की टीम का अत्मविश्वास चरम पर होगा।
आईपीएल 2018 में चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने कमाल का परफॉर्मेंस किया है। ऐसे में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होने वाले मैच में धोनी अपने चहेते प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरेगें।
आपको बता दें कि दोनों टीमों के बीच आईपीएल में अबतक 8 मैच हुए हैं जिसमें 6 मैच सीएसके की टीम जीतने में सफल रही है तो वहीं केवल 2 मैच में ही सनराइजर्स हैदराबाद की टीम जीत पाई है।
आजके मैच में सीएसके की टीम में शेन वॉटसन की वापसी होगी। शेन वॉटसन का फॉर्म इस साल बेहद ही कमाल का रहा है। अबतक आईपीएल 2018 में शेन वॉटसन ने 13 मैच में 438 रन बनाए हैं। वहीं इस साल शेन वॉटसन ने एक शतक भी जमाए हैं। क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
इसी आईपीएल में शेन वॉटसन ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शानदार 106 रन बनाए थे और इस दौरान वॉटसन ने केवल 51 गेंद पर शतक ठोक दिया था। इस शानदार पारी के दौरान शेन वॉटसन ने 9 चौके और 6 छक्के जमाए थे।
संभावित प्लेइंग इलेवन
शेन वाटसन, अंबाती रायुडू, सुरेश रैना, एमएस धोनी (कप्तान), सैम बिलिंग्स / फाफ डु प्लेसिस, ड्वेन ब्रावो, रवींद्र जडेजा, हरभजन सिंह, शार्दुल ठाकुर, दीपक चहर, लुंगी नगिडी