IPL 2019: चेन्नई सुपर किंग्स ने KXIP के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का किया फैसला, देखें प्लेइंग XI

Updated: Sat, Apr 06 2019 16:05 IST
Twitter

6 अप्रैल। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण में शनिवार को एम.ए. चिदम्बरम स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।

चेन्नई को अपने पिछले मैच में हार मिली थी। वहीं पंजाब ने अपने पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स को मात दी थी। 

पंजाब ने इस मैच में अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं। हर्डस विलोजेन और मुजीब उर रहमान के स्थान पर क्रिस गेल और एंड्रयू टाई को टीम में शामिल किया गया है। 

वहीं, चेन्नई ने तीन बदलाव किए हैं। धोनी ने न्यूजीलैंड के स्कॉट कुगलेजिन को आईपीएल पदार्पण का मौका दिया है। वहीं हरभजन सिंह की वापसी हुई। फाफ डु प्लेसिस इस सीजन का अपना पहला मैच खेल रहे हैं। इन तीनों को चोटिल ड्वायन ब्रावो, मोहित शर्मा और शार्दूल ठाकुर की जगह टीम में जगह मिली है। 

टीमें : 

चेन्नई : महेंद्र सिह धोनी (कप्तान), अंबाती रायडू, शेन वाटसन, सुरेश रैना, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, स्कॉट कुगलेजिन, फाफ डु प्लेसिस, हरभजन सिंह, दीपक चाहर और इमरान ताहिर। 

पंजाब : रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), क्रिस गेल, सैम कुरेन, लोकेश राहुल, मयंक अग्रवाल, सरफराज खान, डेविड मिलर, मनदीप सिंह, एंड्रयू टाई, मोहम्मद शमी और मुरुगन अश्विन। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें