कोहली एंड कपंनी की मौजूदा टीम तेंदुलकर को इस टीम की याद दिलाता है..

Updated: Sun, Dec 04 2016 00:38 IST

नई दिल्ली, 4 दिसम्ब।र  बल्लेबाजी का लगभग हर रिकार्ड अपने नाम करने वाले सचिन तेंदुलकर ने शनिवार को मौजूदा राष्ट्रीय टीम को विश्व की सर्वश्रेष्ठ टीम बताया है। सचिन ने कहा है कि इस दौर की टीम उन्हें 2002-03 वाली भारतीय टीम की याद दिलाती है। अंग्रेजी अखबार हिंदुस्तान टाइम्स के कार्यक्रम-लीडरशिप समिट- के 14वें संस्करण में शिरकत करने आए सचिन ने कहा, "भारत के मौजूदा खिलाड़ी मुझे हमारी 2002-03 की टीम की याद दिलाते हैं, जिसमें सहवाग पारी की शुरुआत करने आते थे, राहुल तीसरे नंबर पर आते थे, उसके बाद चौथे नंबर पर मैं, पांचवें पर सौरव और छठे पर लक्ष्मण बल्लेबाजी करने आते थे।"

VIDEO: युवी- हेजल की शादी में जब अनुष्का और कोहली ने मिलकर लगाए ठुमके

सचिन ने कहा, "मैं मौजूदा टीम में वही टीम देखता हूं। मेरे लिए यह विश्व की सर्वश्रेष्ठ टीम है।" उन्होंने कहा, "जहां तक उच्च स्तरीय स्पिन और तेज गेंदबाजों की बात है हमारे पास सही संतुलन है। हमारी टीम संतुलित है जिसके बाद मजबूत बल्लेबाजी क्रम है।" सचिन ने कहा कि टीम को सिर्फ सही मार्गदर्शन की जरूरत है जो उसे मुख्य कोच अनिल कुंबले के जरिए मिल रहा है। 

युवराज ने की शादी तो वहीं दूसरी ओर इस खिलाड़ी ने तोड़ दिया युवी का 6 गेंद पर 6 छक्के का रिकॉर्ड

सचिन ने कहा, "उनके पास मार्गदर्शन करने के लिए अनिल कुंबले के रूप में उपयुक्त व्यक्ति है। अनिल का ड्रेसिंग रूम में होना जिंदगी में मुश्किल से मिलने वाला मौका है। उनका टीम के साथ होना बेहद अच्छा है।"

इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में गौतम गंभीर की टीम में होगी वापसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें