डेल स्टेन अभी भी पूरी तरह फिट नहीं

Updated: Tue, Nov 24 2015 11:14 IST

नागपुर, 24 नवंबर | साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के सीनियर तेज गेंदबाज डेल स्टेन अभी भी पूरी तरह फिट नहीं हैं और उनके यहां होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में खेलने को लेकर बुधवार को ही कोई फैसला हो सकेगा। स्टेन को मोहाली में खेले गए पहले टेस्ट मैच के दौरान चोट लगी थी। उस चोट से समय से उबर नहीं पाने के कारण वह बेंगलुरू में हुए दूसरे टेस्ट मैच में नहीं खेले थे। बेंगलुरू टेस्ट बारिश की भेंट चढ़ गया था, लिहाजा मेहमान टीम को स्टेन की गैरमौजूदगी नहीं खली थी।

ऐसे में जबकि वेरनान फिलेंडर चोट के कारण सीरीज से पहले ही बाहर हो चुके हैं, स्टेन का टीम में नहीं होना मोर्ने मोर्कल पर अतिरिक्त दबाव डालता है। इसी को देखते हुए मेहमान टीम बुधवार को टॉस से पहले स्टेन की चोट का आकलन करेगी। टीम प्रबंधन ने हालांकि साफ कर दिया है कि वह स्टेन को खिलाने की जल्दी में नहीं है और पूरी तरह फिट होने की स्थिति में ही उन्हें मैदान में उतारा जाएगा। 

टीम के विचारों को संवाददाताओं से साझा करते हुए मोर्कल ने कहा, "हम बुधवार सुबह नौ बजे तक इंतजार करेंगे। एक गेंदबाज को 100 फीसदी फिट हुए बिना मैदान में नहीं उतारना चाहिए। यही अच्छी स्थिति होती है। यह पूरी तरह डॉक्टरों के फैसले पर निर्भर करेगा कि वह खेलेंगे या नहीं। ऐसे में हम इंतजार के अलावा और कुछ नहीं कर सकते।" चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच जामथा स्थित विदर्भ क्रिकेट संघ मैदान पर गुरुवार से होगा। भारत अभी सीरीज में 1-0 से आगे है। उसने मोहाली में 108 रनों से जीत हासिल की थी। बेंगलुरू टेस्ट बारिश में धुल गया था।

एजेंसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें