भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज सीन एबॉट हुए बाहर, इसे मिला मौका !

Updated: Mon, Dec 30 2019 15:50 IST
twitter

30 दिसंबर। आस्ट्रेलिया ने भारत के साथ अगले महीने होने वाले दौरे के लिए पेसर सीन एबॉट के स्थान पर डी आर्ची शॉर्ट को वनडे टीम में शामिल किया है। एबॉट साइड स्ट्रेन के कारण चार सप्ताह तक मैदान से दूर रहेंगे। एबॉट को बिग बैश लीग मुकाबले के दौरान चोट लगी थी। भारत तथा आस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 14 से 19 जनवरी के बीच खेली जाएगी।

आस्ट्रेलिया ने पहले ही अपनी आक्रमण पंक्ति में पैट कमिंस, जोस हेजलवुड, मिशेल स्टार्क और केन रिचडर्सन को शामिल किया है।

आस्ट्रेलियाई टीम : एरॉन फिंच (कप्तान), एश्टन एगर, एलेक्स केरे, पैट कमिंस, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोस हेजलवुड, मैर्नस लाबुशाने, केन रिचडर्सन, डी आर्ची शार्ट, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, एश्टन टर्नर, डेविड वार्नर और एडम जाम्पा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें