Ashes 2025-26: इंग्लैंड के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका,ये धाकड़ बल्लेबाज हुआ बाहर
Australia vs England Day Night Test: इंग्लैंड के खिलाफ गुरुवार (4 दिसंबर) के ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में होने वाले एशेज सीरीज 2025-26 के दूसरे टेस्ट मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा। ओपनिंग बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) अनफिट होने के काऱण इस डे-नाइट टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं।
पर्थ में करीब दो हफ्ते पहले गए पहले टेस्ट के दौरान ख्वाजा की पीठ में चोट आई थी, जिसके कारण वह दोनों पारियों में ओपनिंग करने नहीं उतरे थे। उनकी जगह पहले पारी में मार्नस लाबुशेन ने और दूसरी पारी में ट्रैविस हेड ने जेक वेदरल्ड के साथ मिलकर पारी की शुरूआत की थी।
इस महीने के अंत में 39 साल के होने वाले ख्वाजा ने मंगलवार को गाबा प्रैक्टिस नेट्स में 30 मिनट तक प्रैक्टिस की। ख्वाजा को इस दौरान कई बार तकलीफ़ हुई और वह इतनी अच्छे से ठीक नहीं हुए हैं कि गुरुवार से शुरू होने डे-नाइट टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बन सकें।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ख्वाजा की जगह किसी और खिलाड़ी टीम में शामिल नहीं किया है, ऐसे में जोश इंग्लिस और ब्यू वेबस्टर उन्हें प्लेइंग इलेवन में रिप्लेस करने की रेस में हैं। बोर्ड ने जारी बयान में कहा कि ख्वाजा टीम के साथ बनें रहेंगे और रिहैब की प्रकिया से गुजरेंगे।
गौरतलब है कि पांच मैच की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 1-0 से आगे है। पर्थ में हुए पहले मुकाबले में मेजबान टीम ने 8 विकेट से शानदार जीत हासिल की थी।
इंग्लैंड के खिलाफ गाबा टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम
स्टीव स्मिथ (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, ब्रेंडन डॉगेट, कैमरून ग्रीन, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, माइकल नेसर, मिशेल स्टार्क, जेक वेदरल्ड, ब्यू वेबस्टर।