क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने की 2025 की Best Test इलेवन की घोषणा, टीम इंडिया के 3 खिलाड़ियों की दी जगह
Cricket Australia Test XI 2025: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने साल 2025 के लिए अपनी टेस्ट इलेवन की घोषणा कर दी है। जिसमें ऑस्ट्रेलिया के 4, भारत के 3, साउथ अफ्रीका औऱ इंग्लैंड को 2-2 खिलाड़ियों को शामिल किया है।
ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर केएल राहुल औऱ ट्रैविस हेड को चुना है। राहुल ने 2025 में 19 पारियों में 813 रन बनाए, वहीं हेड ने 21 पारियों में 817 रन।
मिडल ऑर्डर में जो रूट, शुभमन गिल और टेम्बा बावुमा को रखा है। रूट के बल्ले से इस साल 18 पारियों में 805 रन बनाए, वहीं गिल का प्रदर्शन बेहतरीन रहा और उन्होंने 16 पारियों में 983 रन बनाए।
बावुमा ने इस साल सिर्फ 4 टेस्ट मैच ही खेले लेकिन उसमें अपनी कप्तानी में साउथ अफ्रीका को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जिताया और भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज क्लीन स्वीप की। बल्लेबाजी में उन्होंने 310 रन बनाए। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बावुमा को ही अपनी टीम का कप्तान बनाया है।
विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर एलेक्स कैरी को चुना है। जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 2025 में शानदार खेल दिखा। उन्होने 17 पारियों में 767 रन बनाए और 49 शिकार भी किए।
ऑलराउंडर के रूप में बेन स्टोक्स हैं, जिन्होंने 16 पारियों में 496 रन बनाए और 33 विकेट भी हासिल किए।
तेज गेंदबाजी में मिचेल स्टार्क,जसप्रीत बुमराह औऱ स्कॉट बोलैंड हैं। इस साल स्टार्क ने 11 मैच में 55 विकेट अपने खाते में डाले। वहीं बुमराह ने 8 मैच में 31 विकेट और बोलैंड ने 6 मैच में 32 विकेट हासिल किए।
एकमात्र स्पिनर साइमन हार्मर हैं, जिन्होंने भारत के खिलाफ साउथ अफ्रीका को मिली टेस्ट सीरीज जीत में अहम रोल निभाया था। हार्मर ने इस साल सिर्फ 4 मैच खेले लेकिन 30 विकेट चटकाए।
12वें खिलाड़ी के रूप में रविंद्र जडेजा को चुना है। जडेजा ने 2025 में 10 मैच में 764 रन बनाए और 25 विकेट भी हासिल किए।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट इलेवन 2025
केएल राहुल,ट्रैविस हेड, जो रूट, शुभमन गिल, टेम्बा बावुमा (कप्तान),एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स,मिचेल स्टार्क, जसप्रीत बुमराह,स्कॉट बोलैंड, साइमन हार्मर, 12वां खिलाड़ी: रविंद्र जडेजा