वर्ल्ड कप जिताने वाले डेव व्हाटमोर को बनाया गया केरल का कोच

Updated: Sat, Apr 08 2017 22:32 IST

कोच्ची, 8 अप्रैल | श्रीलंका को 1996 में विश्व कप दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले प्रख्यात कोच डेव व्हाटमोर को शनिवार को केरल क्रिकेट टीम का नया कोच नियुक्त किया गया है। वह छह महीने तक इस पद पर रहेंगे। अपनी नियुक्ति के बाद संवाददाता सम्मेलन में व्हाटमोर ने कहा कि वह अपने नए काम को चुनौती की तरह देख रहे हैं।

उन्होंने कहा, "केरल के पास कई प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का समूह है, इसलिए यह मेरे लिए चुनौती है।" भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के उपाध्यक्ष और केरल क्रिकेट संघ (केसीए) के पूर्व अध्यक्ष तथा सचिव टी.सी. मैथ्यू ने आईएएनएस को बताया कि व्हाटमोर का कार्यकाल छह महीने का होगा।

PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

मैथ्यू ने कहा, "हम सिर्फ छह महीने के लिए उन्हें अपने साथ जोड़ पाने में सफल हुए हैं, क्योंकि चेन्नई में उनके पहले से ही कुछ करार हैं। हम इस छोटे से कार्यकाल को एक अच्छे मौके की तरह देख रहे हैं। उनके पास अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का अच्छा अनुभव है जो हमारे खिलाड़ियों के लिए अच्छा होगा।" आस्ट्रेलिया के व्हाटमोर श्रीलंका के अलावा बांग्लादेश, पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के कोच भी रह चुके हैं। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें