साउथ अफ्रीका और आयरलैंड के बीच खेले गए बेलफास्ट में खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में अफ्रीका की टीम ने आयरलैंड को 42 रनों से हरा दिया।

Advertisement

मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम ने डेविड मिलर के 44 गेंदों में 75 रनों की विस्फोटक पारी के दम पर साउथ अफ्रीका को एक अच्छे स्कोर तक पहुंचाया। उन्होंने अपनी इस पारी में 4 चौके और 5 छक्के जमाए। इन 5 में से 4 छक्के मिलर ने आखिरी ओवर में लगाए हैं।

Advertisement

इसी के साथ मिलर ने अपने नाम टी-20 इंटरनेशनल मैच के 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के मारने का रिकॉर्ड बना लिया है। इस क्रम में उन्होंने भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ा। धोनी ने टी-20 इंटरनेशनल मैचों के 20वें ओवर में 12 छक्के लगाने का कारनामा किया है तो वही मिलर के नाम अब 15 छक्के हो गए हैं।

इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर जिंबाब्वे के पूर्व क्रिकेटर एल्टन चिगुंबुरा का नाम शामिल हैं जिन्होंने 20वें ओवर में कुल 12 छक्के लगाए हैं। चौथे स्थान पर श्रीलंका के स्टार ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज का नाम शामिल हैं जिन्होंने 20वें ओवर में 11 छक्के जमाने का कारनामा किया है। वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान डैरेन सैमी 11 छक्कों के साथ इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर है।

आयरलैंड के खिलाफ इस मैच में मिलर को उनकी बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला।

लेखक के बारे में

Shubham Shah
Read More
ताजा क्रिकेट समाचार