मिलर मैजिक से साउथ अफ्रीका ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऑस्ट्रेलिया को मिली करारी हार

Updated: Thu, Oct 06 2016 15:51 IST

डरबन, 6 अक्टूबर (CRICKETNMORE)| डेविड मिलर (नाबाद 118) की तूफानी पारी की बदौलत साउथ अफ्रीका ने गुरुवार को किंग्समीड मैदान पर खेले गए तीसरे वन डे मैच में ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम के सामने 372 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था, जिसे उसने चार गेंद शेष रहते हुए छह विकेट खोकर हासिल कर लिया। 

.यह वन डे क्रिकेट में दूसरे सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए हासिल की गई जीत है। इससे पहले साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के ही खिलाफ 2006 में 435 रनों का लक्ष्य हासिल किया था।

OMG: भारत की वन डे टीम में गौतम गंभीर करेंगे वापसी, जानें कैसे ?

साउथ अफ्रीका की जीत के नायक मिलर रहे। उन्होंने 79 गेंदों में 10 चौके और एक छक्के की मदद से तूफानी पारी खेलते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई। मिलर ने महज 69 गेंदों में अपना शतका पूरा किया।

इसके साथ ही मेजबान टीम ने पांच मैचों की श्रृंखला में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। 

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया का बड़ा खिलाड़ी न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट से हुआ बाहर 

मिलर के अलावा क्वींटन डी कॉक ने भी 70 रनों की पारी खेल टीम को अच्छी शुरूआत दी। कॉक ने दूसरे सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला (45) के साथ पहले विकेट के लिए 66 रन जोड़कर पारी का अच्छा आगज किया। 

49 गेंदों में छह चौके एवं दो छक्कों की मदद से अर्धशतकीय पारी खेलने वाले कॉक 164 के कुल स्कोर पर क्रिस ट्रेमेन का शिकार हो गए। उनसे पहले अमला और फाफ डू प्लेसिस (33) पवेलियन लौट गए थे। 

PHOTOS: ये हैं भारत की टॉप 10 हॉट महिला क्रिकेट होस्ट

मिलर ने सातवें विकेट के लिए अंदिले फेहुलकवायो (42) के साथ 11.4 ओवरों में 9.17 की औसत से 107 रनों की साझेदारी कर टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई। फेहुलकवायो ने भी लाजवाब पारी खेली।

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जॉन हेस्टिंग्स ने दो विकेट लिए। ट्रिमेन, मिशेल मार्श, एडम जाम्पा और ट्रेविस हेड ने एक-एक विकेट लिया। 

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (117) और कप्तान स्टीवन स्मिथ (108) की शतकीय पारियों की मदद से 50 ओवरों में छह विकेट खोकर 371 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। 

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें