डेविड वॉर्नर ने वनडे क्रिकेट में अनोखा कारनामा, दिग्गजों के रिकॉर्ड को तोड़कर मचाया कोहराम
कैनबरा, 6 दिसंबर (CRICKETNMORE)। न्यूजीलैंड के खिलाफ मनुका ओवल में मिली शानदार जीत के हीरो रहे डेविड वॉर्नर ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर कर लिया। 115 गेंदों में 119 रन की दमदार पारी खेलकर वॉर्नर ने अपने वन डे करियर का दसवां शतक जड़ा।
कोहली और अनुष्का ने अपने दोस्त के बर्थडे में किया नागिर डांस, जरूर देखें
इसके साथ ही वह सबसे कम पारियों में 10 शतक लगाने वाले दुनिया के चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 85 पारियों में यह खास मुकाम हासिल किया है। इसके साथ ही सबसे तेज 10 वन डे शतक लगाने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भी बन गए हैं। साल 2016 वॉर्नर के लिए शानदार रहा है। उन्होंने इस कैलेंडर ईयर में खेली गई 22 पारियों में 6 बेहतरीन शतक लगाए हैं। जबकि 2009 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ करियर की शुरूआत करने के बाद उन्होंने 63 पारियों में केवल 4 शतक बनाए थे।