वार्नर के पास चोट से उबरने के लिए हैं 15 दिन: कोच डैरन लेहमन
मेलबर्न, 13 अक्टूबर | आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कोच डैरन लेहमन ने मंगलवार को कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शामिल होने के लिए डेविड वार्नर के पास उनकी अंगूठे की चोट से उबरने के लिए 15 दिन हैं। चयनकर्ता न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए आस्ट्रेलियाई टीम की घोषणा 29 अक्टूबर को करेंगे।
वेबसाइट के मुताबिक, लेहमन ने कहा कि वार्नर को 5 नवम्बर से ब्रिस्बेन में होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए अपनी दावेदारी पेश करने के लिए घरेलू शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट के पहले दौर में खेलना होगा।
वार्नर के टूटे हुए बांए अंगूठे का शुक्रवार को एक्स-रे हुआ, जिससे पता चला कि उनका अंगूठा अभी भी टूटा हुआ है। आगामी शुक्रवार को एक बार फिर बल्लेबाज के अंगूठे का एक्स-रे होगा और उन्हें आशा है कि वह सोमवार को होने वाले नेट अभ्यास से पहले ठीक हो जाएंगे।
लेहमन और वेल्स दोनों को आशा है कि 28 अक्टूबर को न्यू साउथ वेल्स के शील्ड टूर्नामेंट से पहले ठीक हो जाएंगे। लेहमन ने कहा कि वार्नर के लिए टेस्ट मैच की दावेदारी जाहिर करने के लिए एक शील्ड मैच खेलना ही काफी है।
(आईएएनएस)