डेविड वॉर्नर आखिरी टेस्ट में बना सकते हैं World Record, दुनिया का कोई बल्लेबाज नहीं कर सका ये कारनामा

Updated: Sun, Dec 31 2023 16:18 IST
डेविड वॉर्नर आखिरी टेस्ट में बना सकते हैं World Record, दुनिया का कोई बल्लेबाज नहीं कर सका ये कारनाम (Image Source: Google)

Australia vs Pakistan 3rd Test: ऑस्ट्रेलिया के ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) के पास पाकिस्तान के खिलाफ 3 जनवरी (बुधवार) से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में होने वाले तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में कुछ खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। बता दें वॉर्नर टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर चुके हैं और यह उनका आखिरी मैच है। पर्थ में हुए पहले टेस्ट में वॉर्नर ने शानदार शतक जड़ा था, लेकिन बॉक्सिंग डे टेस्ट में वह बड़ी पारी खेलने नें नाकाम रहे। 

50 इंटरनेशनल शतक

इंटरनेशनल क्रिकेट में 50 शतकों के आंकड़े को छूने के लिए वॉर्नर को एक शतक की दरकार है।  ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के इतिहास में सिर्फ पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ही यह कारनामा कर पाए हैं। उनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 71 शतक दर्ज हैं।इसके अलावा वह इंटनरेशनल क्रिकेट में 50 शतक जड़ने वाले ओपनिंग बल्लेबाज बन सकते हैं। इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने बतौर ओपनर 45 इंटरनेशनल शतक जड़े हैं।  

 

ग्रीम स्मिथ की कर सकते हैं बराबरी

वॉर्नर अगर शतक जड़ने में कामयाब होते हैं तो टेस्ट क्रिकेट में बतौर ओपनर सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर पहुंच जाएंगे। फिलहाल साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज ग्रीम स्मिथ 27 शतक के साथ इस पायेदान पर काबिज है। 33 शतक के साथ सुनील गावस्कर पहले स्थान पर हैं। एलिस्टर कुक (31 शतक) दूसरे और मैथ्यू हेडन (30 शतक) तीसरे नंबर पर हैं।

पोंटिंग को फछाड़ने का मौका

Also Read: Live Score

वॉर्नर अगर पांच छक्के जड़ लेते हैं तो ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में रिकी पोंटिंग को पछाड़कर तीसरे स्थान पर पहुंच जाएंगे। वॉर्नर ने टेस्ट में अभी तक 69 छक्के जड़े हैं, वहीं पोंटिंग के नाम 73 छक्के दर्ज हैं। एडम ग्रिलक्रिस्ट (100) पहले और औऱ मैथ्यू हेडन (82) दूसरे स्थान पर काबिज हैं। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें