ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप दिलाकर आलोचकों को गलत साबित करेंगे वॉर्नर : पैट्रिक कमिंस

Updated: Tue, Feb 10 2015 22:31 IST

मेलबर्न/ नई दिल्ली, 14 जनवरी (CRICKETNMORE) । ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट्रिक कमिंस ने उम्मीद जताई है कि सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया को पांचवां वर्ल्ड खिताब दिलाकर अपने आलोचकों को गलत साबित करेंगे। वॉर्नर हालांकि पिछले एक साल में 50 ओवर के 11 वनडे मैचों में 36.90 के औसत से 406 रन ही बना पाए हैं और इस दौरान वह एक भी शतक नहीं लगा पाए। हालांकि उन्होंने भारत के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला मे 53.37 की औसत से 427 रन बनाए। वह पिछले 12 महीने में नौ टेस्ट में सात शतक की मदद से 67.16 की औसत के साथ 1209 रन बना चुके हैं।

कमिंस ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की वेबसाइट से कहा, ‘‘बेशक यह उसके लिए बड़ा टूर्नामेंट है। आपने देखा होगा कि वह इस सत्र में कितनी अच्छी फार्म में है। और वह पारी की शुरूआत करता है इसलिए प्रत्येक पारी में उसे लंबे समय तक बल्लेबाजी करने का मौका मिलता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘उससे बात करने के कारण मुझे पता है कि उसे लगता है कि उसे वनडे क्रिकेट में कुछ साबित करना है इसलिए मैं उससे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करता हूं।’’

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें