डेविड वॉर्नर ने ग्लेन मैक्सवेल को ज्यादा धैर्य के साथ बल्लेबाजी करने की दी सलाह

Updated: Tue, Feb 10 2015 12:56 IST

मेलबर्न/नई दिल्ली, 04 फरवरी (CRICKETNMORE) । ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने बुधवार को ऑलराउंडर खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल को विश्व कप में अपनी पारी के दौरान ज्यादा धैर्य के साथ बल्लेबाजी करने की सलाह दी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) की वेबसाइट के अनुसार वॉर्नर ने कहा, "उन्हें रन बनाते हुए देखना शानदार अनुभव रहा। हमारे पास अभी नौ ओवर शेष थे, ऐसे में जिस प्रकार वह आउट हुए, उन्हें वह शॉट नहीं खेलना चाहिए था।"

वॉर्नर के अनुसार, अब मैक्सवेल धीरे-धीरे धैर्य के साथ खराब गेंदों का इंतजार करना सीख रहे हैं। वॉर्नर ने कहा, "हम टी-20 मैचों में पहले से मैक्सवेल को रन बनाते देख रहे हैं। उनमें किसी भी टीम से मैच छीन लेने की क्षमता है। अब वह एकदिवसीय प्रारूप में भी रन बना रहे हैं और यह अच्छी बात है।"


ट्राई सीरीज में जीत दूसरी टीमों के लिये खतरे की घंटी


वॉर्नर के अनुसार, मैक्सवेल को अपनी पारी के वीडियो फुटेज देखते हुए पुरानी गलतियों से सीख लेनी चाहिए। बता दें कि मैक्सवेल ने रविवार को इग्लैंड के खिलाफ ट्राई सीरीज के फाइनल में 95 रन बनाने के साथ चार विकेट भी हासिल किए।

(ऐजंसी)

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें