IndvAUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया सीरीज में अश्विन और वॉर्नर के बीच छिड़ेगी मैदानी जंग..
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज होनें में काफी कम वक्त रह गया है। ऐसे में हर क्रिकेट फैन्स 23 फरवरी का जोर शोर से इंतजार कर रहा है। क्रिकेट फैन्स खासकर बॉर्डर – गावस्कर सीरीज में कई दिग्गजों को एक दूसरे के खिलाफ शानदार खेल दिखाने की भरपूर कोशिश करेगें।
ये हैं IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 खिलाड़ी
ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में डेविड वॉर्नर और भारतीय स्पिनर अश्विन के बीच जबरदस्त घमासान देखने को मिल सकता है। आइए नजर डालते हैं डेविड वॉर्नर और अश्विन के बीच आगामी सीरीज में किसता पलड़ा भारी रह सकता है। ►
डेविड वॉर्नर:
ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में खुद का नाम शूमार करने वाले डेविड वॉर्नर भारत के लिए आगामी सीरीज में सबसे बड़े सिर दर्द है। टेस्ट क्रिकेट में वॉर्नर की बात की जाए तो अबतक 60 टेस्ट मैचों की 111 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 5261 रन 49.16 की औसत से बनानें में सफल रहे हैं।
टेस्ट क्रिकेट में वॉर्नर के नाम 18 शतक और 22 अर्धशतक शामिल है। INDvAUS: विराट कोहली और स्टीव स्मिथ के बीच एक दूसरे से बेहतर करने की छिड़ेगी जंग
साल 2016 में वॉर्नर ने टेस्ट क्रिकेट मे किया कमाल:►
साल 2016 में वॉर्नर ने टेस्ट क्रिकेट मे किया कमाल:
भारत के लिए वॉर्नर इसलिए खतरनाक हो सकते हैं क्योंकि साल 2016 में जिस तरह की बल्लेबाजी वॉर्नर ने की है वो लाजबाव है। साल 2016 में डेविड वॉर्नर ने 41.55 की शानदार औसत के साथ रन बनाए हैं। 11 टेस्ट मैच में वॉर्नर के नाम 748 रन दर्ज हुए हैं जिसमे 2 शतक और 2 अर्धशतक शामिल है।
पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में वॉर्नर का दिखा दम►
पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में वॉर्नर का दिखा दम:
अपने घर पर डेविड वॉर्नर ने अपने बल्लेबाजी रिकॉर्ड को सुधार लिया। पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज मे वॉर्नर ने 5 पारियों में 356 रन बनानें में सफल रहे। इस सीरीज में वॉर्नर के बल्ले से 2 शतक और 1 अर्धशतक भी निकले। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वॉर्नर जबरदस्त फॉर्म में हैं।
भारत के खिलाफ वॉर्नर का टेस्ट रिकॉर्ड:►
भारत के खिलाफ वॉर्नर का टेस्ट रिकॉर्ड:
हालांकि भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में वॉर्नर कोई कमाल तो नहीं कर पाए हैं लेकिन जिस फॉर्म के तहत वॉर्नर बल्लेबाजी कर रहे हैं उससे स्पष्ट मालूम पड़ रहा है कि भारतीय गेंदबाजों के लिए वॉर्नर का विकेट चटकाना कोई आसान काम नहीं होगा।
भारत के खिलाफ वॉर्नर ने अबतक 12 टेस्ट मैच खेलते हुए 888 रन बनाए हैं जिसमें उनका औसत 40.36 का है। अबतक टेस्ट क्रिकेट में वॉर्नर ने भारत के खिलाफ 2 शतक और 8 अर्धशतक जमा चुके हैं। वैसे भारत की सरजमीं पर वॉर्नर असफल रहे हैं।
भारत में वॉर्नर साबित हुए हैं फिसड्डी..►
भारत में वॉर्नर साबित हुए हैं फिसड्डी..
4 टेस्ट मैच भारत में खेलते हुए डेविड ने केवल 195 रन बनाए हैं। अबतक भारत में टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए केवल 2 अर्धशतक वॉर्नर के बल्ले से निकले हैं।
ये रिकॉर्ड देखकर पता लगाया जा सकता है कि वॉर्नर का रिकॉर्ड बेहद ही खराब रहा है भारत में। पिछले साल श्रीलंका की धरती प खेलते हुए वॉर्नर ने 6 पारियों में कुल 163 रन ही बना पाए और साथ ही 1 अर्धशतक ही वॉर्नर के बल्ले से निकल पाया था। इसमें कोई शक नहीं भारत के खिलाफ सीरीज में वॉर्नर अपनी सूझ – बूझ भारी बल्लेबाजी के साथ अपने रिकॉर्ड को सुधारना चाहेंगें।
आगे क्लिक करके जानें कैसे अश्विन रच सकते हैं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नया इतिहास
रविचंद्रन अश्विन:
भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में असाधारण खेल दिखाने वाले रविचंद्रन अश्विन आगामी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में एक बार फिर भारत के लिए अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं। टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेजी से 250 विकेट लेने का रिकॉर्ड बना चुके अश्विन के नाम से ऑस्ट्रेलिया खेमा अभी से कांप रहा है।
अश्विन ने अबतक 45 टेस्ट मैचों में 254 विकेट चटका चुके हैं। टेस्ट में अश्विन के नाम एक पारी में 5 विकेट 12 दफा दर्ज है।
साल 2016 में अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में रच डाला कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड: ►
साल 2016 में अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में रच डाला कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड: ►
साल 2016 में अश्विन ने 12 टेस्ट मैच में 72 विकेट लेकर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे। साल 2016 में अश्विन ने केवल 22.53 की औसत के साथ गेंदबाजी करते हुए ये कारनामा कर दिखाया था।
साल 2016 में अश्विन ने ऑलराउंडर खेल दिखाकर अपनी धाक टेस्ट क्रिकेट में जमा ली है। यकिनन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में अश्विन फिर से करेगें कमाल।
न्यूजीलैंड , इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में अश्विन का चला था जादू:►
न्यूजीलैंड , इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में अश्विन का चला था जादू:
अश्विन ने अंतिम 2 टेस्ट सीरीज में अपनी गेंदबाजी से जो मुकाम छूआ वो असाधारण है। अश्विन ने 8 टेस्ट मैचों में कुल 55 विकेट चटकाए। तो वहीं साल शुरुआत में वेस्टइंडीज के दौरे पर भी अश्विन ने 17 विकेट लेकर रिकॉर्ड बनानें की शुरुआत कर दी थी।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अश्विन चलाते हैं अपना जादू:►
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अश्विन चलाते हैं अपना जादू:
अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अबतक 10 टेस्ट मैचों में 34.64 की शानदार औसत के साथ 50 विकेट चटका चुके हैं। इन 10 टेस्ट मैचों में अश्विन ने एक पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा 4 बार किया है तो वहीं एक टेस्ट मैच में 10 या उससे ज्यादा विकेट चटकाने में एक दफा सफल रहे हैं।
जब साल 2013 में ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत दौरे पर आई थी तो अश्विन ने गजब की गेंदबाजी करते हुए 4 टेस्ट मैचों में 29 विकेट झटके थे। ऐसा कर भारत के तरफ से ऐसे तीसरे गेंदबाज बने थे जब एक टेस्ट सीरीज में 25 या उससे ज्यादा विकेट लेने में सफलता पाई हो।
ऐसे मं अश्विन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में अपना पुराना 29 विकेट लेने का रिकॉर्ड तोड़कर कुछ नया किर्तीमान रचना चाहेगें। यह भी सीरीज 4 टेस्ट मैचों वाला है ऐसे में जिस शानदार गेंदबाजी फॉर्म के साथ अश्विन चल रहे हैं क्रिकेट फैन्स उनसे उम्मीद कर रहे हैं कि जरुर अपना यह रिकॉर्ड तोड़कर अश्विन करेगें कमाल।
Vishal Bhagat