चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बड़ी खुशखबरी, टीम में शामिल हुआ ये टी20 क्रिकेट का खतरनाक ऑलराउंडर

Updated: Tue, Apr 10 2018 13:43 IST

10 अप्रैल, (CRICKETNMORE)। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ होने वाले मैच से पहले चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। इंग्लैंड के ऑलराउंडर डेविड विली चेन्नई की टीम में शामिल हुए हैं। यार्कशायर काउंटी क्रिकेट क्लब ने एक ट्वीट के जरिए इसकी पुष्टि की। 
आईपीएल के चलते अब वह यार्कशायर के लिए मैच नहीं खेल पाएंगे। 

PHOTOS: देखें आईपीएल के 8 कप्तानों की हॉट वाइफ्स और गर्लफ्रेंड 

बता दें कि टूर्नामेंट से पहले स्पिनर मिचेल सैंटनर और मुंबई के खिलाफ हुए पहले मैच में केदार जाधव आईपीएल से बाहर हो गए हैं। वह इस साल आईपीएल में खेलने वाले इंग्लैंड के 12वें खिलाड़ी होंगे। उनसे पहले सैम बिलिंग्स और मार्क वुड पहले ही चेन्नई की टीम का हिस्सा है।

 

विली शानदार गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी में भी कमाल कर सकते हैं। उन्होंने अब तक खेले गए 147 टी20 मैचों में दो अर्धशतक लगाए हैं और उनका स्ट्रारक रेट 142.55 का रहा है। वारविकशायर के खिलाफ विली ने 55 गेंदों में 118 रन की तूफानी पारी खेली थी। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें