धोनी का चहेता दिग्गज चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम से बाहर, केकेआऱ के खिलाफ नहीं खेल पाएगें BREAKING

Updated: Tue, Apr 10 2018 16:31 IST

10 अप्रैल, चेन्नई (CRICKETNMORE)। चेन्नई में आज केकेआर और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच सुपरहिट मुकाबला खेला जाना है। आज रात 8 बजे से यह मैच खेला जाएगा।

केकेआर के खिलाफ मैच से पहले सीएसके की टीम को एक बड़ा झटका लगा है। एक तरफ जहां केदार जाधव पूरे आईपीएल से बाहर हो चुके हैं तो वहीं चेन्नई के कोच माइक हसी की मानें तो साउथ अफ्रीकी टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसी केकेआर के खिलाफ मैच का हिस्सा नहीं रह पाएगे।

 

कोच माइकल हसी ने बताया कि फाफ डु प्लेसिस के मांसपेशियों में खिंचाव और उंगली में फ्रैक्चर है ऐसे में वो आजका मैच नहीं खेल पाएगें। माइकल हसी ने कहा कि फाफ डु प्लेसी शायद 15 अप्रैल को होने वाले मैच का हिस्सा बनेगें। 

आईपीएल के 8 कप्तानों की हॉट वाइफ्स और गर्लफ्रेंड,देखें PICS 

ऐसे में धोनी के लिए एक बड़ी मुसीबत है। चेन्नई और केकेआर की टीम अपना पहला मैच जीत चुकी है। केकेआर की टीम ने आरसीबी को हराया तो वहीं चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने मुंबई इंडियंस को हरा चुके हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें