दौलत जादरान की हैट्रिक से ढेर हुई वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान के हाथों मिली 29 रन की शर्मनाक हार
28 फरवरी, (CRICKETNMORE)। वर्ल्ड कप क्वालिफायर के पहले वॉर्मअप मैच में अफगानिस्तान की टीम ने वेस्टइंडीज की टीम को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 29 रनों से हरा दिया। इस मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और बारिश के खलल के कारण ओवरों की संख्या कम करके 35-35 ओवर का मैच कर दिया गया।
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
अफगानिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवरो में 9 विकेट के नुकसान पर 169 रन का स्कोर बनाया। अफगानिस्तान का टॉप ऑर्डर पूरी तरह फ्लॉप हो गया और स्को 23 ओवरों में 71/8 हो गया। इसके बाद पुछले बल्लेबाज गुलबादिन नायब की 48 और समीउल्लाह शेनवारी की नाबाद 42 रन की पारी की बदौलत स्कोर सम्मानजनक स्थिति तक पहुंचा।
वेस्टइंडीज के लिए शेल्ड कॉट्रेल ने तीन, जेसन होल्डर और केसरिक विलियम्स ने दो-दो, वहीं केमार रोच और कार्लोस ब्रेथवेट ने एक-एक विकेट हासिल किया।
इसके जबाव में बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 26.4 ओवरों में सिर्फ 110 रनों पर ही ऑल ऑउट हो गई। एविन लुईस 36 रन और मार्लोन सैमुयल्स 34 रन ने कैरेबियाई टीम के थोड़ी लाज बचाई। टीम के 9 बल्लेबाज को दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू पाए।
अफगानिस्तान के लिए दौलत जादरान ने कहर बरपाती हुई गेंदबाजी की और 7 ओवरों में 26 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। दौलत ने इस दौरान बेहतरीन हैट्रिक भी हासिल की। वेस्टइंडीज की पारी के 20वें ओवर की चौथी गेंद पर उन्होंने पहले शिमरोन हेटमेर, पांचवीं गेंद पर रोवमैन पॉवेल और छठी गेंद पर कार्लोस ब्रैथवेट का विकेट लेकर हैट्रिक पूरी की।