दिन-रात्रि टेस्ट मैच के कारण ऑस्ट्रेलिया के कार्यक्रम में बदलाव

Updated: Thu, Apr 07 2016 15:17 IST

मेलबर्न, 7 अप्रैल | ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट में एक नाटकीय बदलाव के कारण पश्चिम ऑस्ट्रेलियाई शहर-पर्थ 2016-17 के ग्रीष्मकालीन सत्र के पहले टेस्ट मैच की मेजबानी करेगा। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, क्रिकेट आस्ट्रलिया (सीए) को अभी भी अपने अंतर्राष्ट्रीय, घरेलू और बिग बैश लीग कार्यक्रम तय करना है। 

सीए हालांकि पहले दिन-रात्रि टेस्ट मैच की सफलता को देखकर दूसरे दिन-रात्रि टेस्ट मैच के आयोजन के लिए ब्रिस्बेन में होने वाले टेस्ट मैच का कार्यक्रम बदल सकता है। 

पिछले साल एडिलेड ओवल में न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने पहला दिन-रात्री टेस्ट मैच खेला था। 

दिन-रात्रि टेस्ट मैच जोकि फ्लडलाइट में लाल गेंद की जगह गुलाबी गेंद से खेला जाता है, को पिछले साल काफी सफलता मिली थी। टेस्ट मैच के पहले दिन 47,441 जनता ने इसका लुत्फ उठाया था। 

गुरुवार को जारी फेयरफैक्स मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार पर्थ टेस्ट जहां ग्रीष्मकालीन सत्र का तीसरा टेस्ट मैच हुआ करता था उसे तय कार्यक्रम से आगे लाया गया है ताकि 2016-17 के सत्र में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर आ रहीं साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान एक-एक दिन-रात्री टेस्ट मैच खेले सकें। 

सत्र का चौथा टेस्ट ब्रिस्बेन में आयोजिता होगा, जिससे दोनों टीमों का एक नया अनुभव प्राप्त होगा। ऑस्ट्रेलिया अपने ग्रीष्मकालीन सत्र के पहले चरण का अंत साउथ अफ्रीका के खिलाफ एडिलेड में करेगा। जिसके बाद वह ब्रिस्बेन में पाकिस्तान के खिलाफ श्रृंखला की शुरुआत करेगा। 

ऑस्ट्रेलिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पर्थ, होबार्ट और एडिलेड में तीन टेस्ट मैच खेलने हैं। 

इसके बाद उसे पाकिस्तान के खिलाफ ब्रिस्बेन में दिन-रात्रि टेस्ट मैच खेलना है। बाकी दो टेस्ट मैच मेलबर्न और सिडनी में खेले जाएंगे।

एजेंसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें