धोनी ने आईपीएल 2018 से खोज निकाला धमाकेदार ऑलराउंडर को, हार्दिक पांड्या को देगा कड़ी टक्कर
26 मई। आईपीएल 2018 में सीएसके की टीम ने कमाल का परफॉर्मेंस किया। धोनी की कप्तानी में सीएसके की टीम 7वीं दफा आईपीएल के फाइनल में पहुंचने में सफल रही है।
आईपीएल 2018 में लगभग 2 साल के बैन के बाद सीएसके की टीम मैदान पर उतरी थी लेकिन धोनी ने अपनी कप्तानी का जलवा फिर से दिखाया और चेन्नई सुपरकिंग्स को आईपीएल के फाइनल में पहुंचा दिया। PHOTOS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें
आपको बता दें कि धोनी हमेशा से एक ऐसे कप्तान रहे हैं जो नई प्रतिभा को पहचान कर नई प्रतिभा देते हैं। ऐसे में इस आईपीएल में भी धोनी ने एक धमाकेदार ऑलराउंडर को खोज निकाला है जो आने वाले समय में भारतीय टीम का हिस्सा बन सकता है। आगे क्लिक करके जानें►
इस आईपीएल में धोनी ने एक नए ऑलराउंडर की खोज कर ली है। यह ऑलराउंडर और कोई नहीं बल्कि दीपक चाहर हैं।
दीपक चाहर ने अपनी गेंदबाजी से कमाल को दिखाया ही है तो वहीं अपनी बल्लेबाजी से भी दिल जीतने में सफल रहे। किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच में जिस अंदाज से दीपक चाहर ने बल्लेबाजी की थी उससे ये सिद्ध हो गया कि धोनी ने एक नए ऑलराउंडर की खोज कर ली है।
दीपक चाहर ने अबतक आईपीएल 2018 में 172.41 की स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए हैं तो वहीं गेंदबाजी के दौरान 10 विकेट चटका लिए हैं।
PHOTOS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें
फर्स्ट क्लास क्रिकेट
40 मैच में 883 रन बनाए हैं जिसमें 2 अर्धशतक शामिल है। इसके अलावा 113 विकेट भी फर्स्ट क्लास विकेट अपने नाम करने में सफल रहे हैं।