20 सितंबर। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में खेले गए मैच में भारत के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को पीठ के निचले हिस्से चोट लग गई थी जिसके कारण उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था।
अब खबर ये है कि हार्दिक पांड्या एशिया कप 2018 से बाहर हो चुके हैं। खबरों की माने तो दीपक चहर, रवींद्र जडेजा और सिद्धार्थ कौल को उनके बदले में टीम में शामिल किया जाएगा।
गौरततलब है कि भारत की टीम ने पाकिस्तान पर 8 विकेट से एकतरफा जीत दर्ज कर कमाल कर दिया था। लेकिन दुर्भाग्य से पाकिस्तान पारी के 18वें ओवर में हार्दिक पांड्या गेंदबाजी के दौरान चोट खा बैठे।
NEWS: Hardik, Axar & Shardul ruled out of #AsiaCup2018
— BCCI (@BCCI) September 20, 2018
Deepak Chahar, Ravindra Jadeja and Siddharth Kaul named as replacements in the squad. More details here - https://t.co/mG3ggtLtrn pic.twitter.com/HHYR5BcCRx
आपको बता दें कि हार्दिक पांड्या के अलावा अक्षर पटेल औऱ शार्दुल ठाकुर को भी एशिया कप से बाहर हो गए हैं। बीसीसीआई ने ट्विट कर इस बात की जानकारी दी है।