भारतीय महिला क्रिकेटर दीप्ति-पूनम ने बनाया World Record, वन डे क्रिकेट के इतिहास में कभी नहीं हुआ ऐसा

Updated: Mon, May 15 2017 21:37 IST

पॉचेफस्ट्रम, 15 मई (CRICKETNMORE)| भारतीय महिला क्रिकेट टीम की दीप्ति शर्मा और पूनम राउत की सलामी जोड़ी ने सोमवार को पुरुषों को भी पछाड़ते हुए इंटरनेशनल वन डे क्रिकेट इतिहास में पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकार्ड बना डाला। दीप्ति-पूनम के बीच पहले विकेट के लिए हुई रिकॉर्ड 320 रनों की साझेदारी की बदौलत सोमवार को भारतीय टीम ने यहां आयरलैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में तीन विकेट खोकर 358 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।

पारी की शुरुआत करने उतरीं दीप्ति और पूनम ने पहले विकेट के लिए 45.3 ओवरों में 320 रनों की साझेदारी की। यह पुरुष और महिला इंटरनेशनल वन डे क्रिकेट इतिहास में पहले विकेट के लिए की गई सबसे बड़ी साझेदारी है।  PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप   

महिला क्रिकेट इंटरनेशनल वन डे में दीप्ति-पूनम के बीच हुई यह साझेदारी किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी भी है।

महिला क्रिकेट में पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकार्ड इससे पहले इंग्लैंड की सारा टेलर और सीएमजी एटकिंस के नाम था। इस जोड़ी ने आठ अगस्त 2008 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले विकेट के लिए 268 रन जोड़े थे, जो इससे पहले किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी भी थी।

वहीं, पुरुष क्रिकेट में पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकार्ड श्रीलंका के उपुल थरंगा और सनथ जयसूर्या के नाम है। थरंगा-जयसूर्या की जोड़ी ने एक जुलाई 2006 को इंग्लैंड के खिलाफ पहले विकेट के लिए 286 रनों की साझेदारी की थी। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप  

दीप्ति ने इस मैच में 160 गेंदों में 27 चौके और दो छक्कों की मदद से 188 रनों की पारी खेली। वहीं पूनम ने 116 गेंदों में 11 चौकों की मदद से 109 रन बनाए। इस जोड़ी ने पहले 10 ओवरों में सिर्फ 39 रन जोड़े थे लेकिन इसके बाद रन गति तेज की और इतिहास अपने नाम किया। 

भारतीय महिला टीम ने दोनों की नायाब पारियों के दम पर वन डे में अपना सर्वोच्च स्कोर बनाया। इससे पहले भारतीय महिला टीम का वन डे में सर्वोच्च स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 298 रन था. जो उसने वेस्टइंडीज के खिलाफ 26 फरवरी 2004 को बनाया था।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें